श्री सीमेंट बांगड़ फैक्टरी श्रमिको का sdm कार्यालय के आगे आमरण अनशन आज 5 वे दिन जारी ।

0 minutes, 0 seconds Read

श्री सीमेंट बांगड़ फैक्टरी श्रमिको का sdm कार्यालय के आगे आमरण अनशन आज 5 वे दिन जारी ।

सूरतगढ
आज जयपुर में अतिरिक्त श्रम आयुक्त के पास में सूरतगढ़ की सीमेंट फैक्ट्री की मांग पत्र पर वार्ता थी।
प्रबंधक पक्ष ने बहाना बनाकर एक पत्र भिजवा दिया कि हमें बहुत जरूरी काम है इस कारण हम वार्ता में उपस्थित नहीं हो सकते जबकि स्थिति यह है कि उनसे जो रिकॉर्ड मांगे गए थे वह दिखाने के बाद मैनेजमेंट कोई जवाब तक भी दे नहीं पाएगा वह डॉक्यूमेंट सरकार के सामने लाना नहीं चाहते इसलिए वह आज उपस्थित नहीं हुए। आगामी वार्ता 10 अगस्त 2023 को दोपहर 1:00 बजे रखी गई है और मैनेजमेंट को कड़ा पत्र लिखा गया है कि आगामी तारीख पर हर हालत में उपस्थिति सुनिश्चित करें नहीं तो अगर जो भी औद्योगिक है अशांति होगी उसकी जिम्मेदार मैनेजमेंट की स्वयं होगी। मैनेजमेंट और श्रम विभाग के खिलाफ वार्ता में उपस्थित कामरेड वीएस राणा कामरेड रवींद्र शुक्ला कामरेड भंवर सिंह शेखावत सहित सभी सूरतगढ़ फैक्ट्री के साथियों ने जोरदार नारेबाजी की। मैनेजमेंट और श्रम विभाग के खिलाफ जोरदार नारे लगाए।
इधर सूरतगढ़ एसडीम कार्यालय के आगे आमरण अनशन 5 वे दिन भी जारी है। अनशन करने वाले साथी वेद प्रकाश टाक इंद्राज गोदारा दोनों की तबीयत आज कुछ गरम रही है और उन्होंने कहा है कि अगर जल्दी मांगे नहीं मानी गई तो पानी भी त्याग दिया जाएगा। और जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *