
श्रीराम मंदिर कमेटी द्वारा निकाली गई शोभायात्रा
श्री विजयनगर स्थानीय मायापुरी कॉलोनी स्थित श्री राम मंदिर कमेटी द्वारा आज निशान शोभायात्रा का आयोजन किया गया सनद रहे कि मंदिर कमेटी द्वारा चैत्र नववर्ष से ही मंदिरप्रांगण में कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसका भंडारा 30मार्च को किया जाना है
आज की शोभायात्रा मंदिर से आरम्भ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः श्री राम मंदिर पहुंची
इस शोभायात्रा में नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र लेघा, पार्षद केशव दत्त कपिला,छगनलाल मिड्ढा,डॉ देवीलाल भाखर,प्रेम वर्मा, हनुमान तिवाड़ी, नवदीप गुप्ता, कालू गिदड़,मनीष धींगड़ा,साकेत सारस्वा,जतिन मोट, गोवर्धन दास स्वामी सहित बड़ी संख्या में पुरुषों और मातृशक्ति के साथ बच्चों ने भी अपनी सहभागिता दर्ज़ की
शोभायात्रा में डीजे की धुन पर रामभक्तों का जोश देखते ही बनता था नगर के अनेक स्थानों पर बड़े बड़े बैनरों और पुष्पवर्षा से शोभायात्रा का स्वागत किया गया l बड़े ही आनंदपूर्वक वातावरण में भक्तिभाव से शोभायात्रा का समापन हुआ आरती के पश्चात मंदिर कमेटी द्वारा सभी को प्रसाद वितरण और धन्यवाद ज्ञापित किया गया