भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष व सांसद सीपी जोशी के नई दिल्ली आवास पर भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने मुलाकात की तथा गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया। इस दौरान भाजपा नेता कैलाश मेघवाल ने प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी से विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की तथा आगामी महा जन-आक्रोश सभा में हनुमानगढ़ पधारने का निमंत्रण दिया जिसे स्वीकारते हुए सीपी जोशी ने शीघ्र ही प्रवास कार्यक्रम बनाने का आश्वासन दिया।ज्ञात रहे भाजपा नेता कैलाश मेघवाल 2018 मे पीलीबंगा विधानसभा क्षैत्र से भाजपा से मज़बूत दावेदार थे|इस बार क्षैत्र मे अधिक मजबूती से 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारी मे लगे हुए है|श्री मेघवाल संघ पृष्ठ भूमि के प्रदेश स्तर के लोकप्रिय , स्वच्छ छवि के ईमानदार नेता है|इस मुलाकात के दौरान भाजपा जिला मंत्री हंसराज भुवांल देहात मंडल पीलीबंगा के अध्यक्ष सुशील गोदारा ब्राह्मण महासभा हनुमानगढ़ के जिलाध्यक्ष छगनलाल जोशी रामकुमार रतीवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
