– गूँजे मधुमय नाम की ध्वनि नाभि के धाम, हृदय मस्तक कमल में राम राम ही राम…
श्रीगंगानगर, 29 मार्च 2023: पूज्य स्वामी सत्यानंदजी महाराज, पूज्य गुरुवर स्नेही बड़े पिताजी भक्त हंसराज जी महाराज, पूज्य गुरुवर पिताजी श्री कृष्ण जी महाराज एवं माँजी श्रीमती रेखाजी महाराज के आशीर्वाद व कृपा से श्री रामशरणम् आश्रम, हनुमानगढ़ रोड, श्रीगंगानगर में रामनवमी के पावन उपलक्ष्य में 30 मार्च, वीरवार को सांय 4 से 6.15 बजे तक 108 सुंदरकांड सामूहिक पाठ किए जाएंगे। मुख्य सेवादार मोहनलाल कथूरिया ने बताया कि यह सामूहिक पाठ श्रीरामशरणम् आश्रम, श्रीगंगानगर में पहली बार होने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के लिए साधकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है तथा सभी सेवादार जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। ‘गूँजे मधुमय नाम की ध्वनि नाभि के धाम, हृदय मस्तक कमल में राम राम ही राम…’ स्वर लहरियों से सारा वातावरण राममय होगा। श्रीरामशरणम् आश्रम, श्रीगंगानगर में होने जा रहे प्रथम सामूहिक 108 सुंदरकांड पाठ में भाग लेकर अपनी सेवा देने वाले साधक मोबाईल नम्बर 8560007183 पर अपना नाम लिखा सकते हैं। उन्होंने समस्त साधकों व धर्मप्रेमी जनता से रामनवमी के पावन उपलक्ष्य में 30 मार्च, वीरवार को सांय 4 से 6.15 बजे तक श्री रामशरणम् आश्रम, हनुमानगढ़ रोड, श्रीगंगानगर में होने वाले 108 सुंदरकांड सामूहिक पाठ कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर अलौकिक आनंद प्राप्त करने का आह्वान किया है।
