
पीलीबंगा: पंचायत समिति सभागार में आज गुरुवार को लाभार्थी उत्सव मनाया जाएगा।बीसीएमओ डॉ मनोज अरोड़ा द्वारा जारी पत्र के अनुसार 30 मार्च को राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी उत्सव आयोजित कर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो चुके लाभार्थियों से संवाद होगा, जिसका वर्चुअल शुभारम्भ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोपहर 12 बजे वीडियों कॉनफ्रेस के माध्यम से किया जायेगा। बीसीएमओ ने ब्लॉक के समस्त कर्मचारी अधिकारियों सहित आमजन से भी इस लाभार्थी उत्सव में भाग लेने का आह्वान किया है।एसडीएम संजना जोशी ने बताया कि इस लाभार्थी उत्सव में ब्लॉक क्षेत्र के समस्त कर्मचारी अधिकारी फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में भी विस्तार से आमजन को जानकारी देकर योजनाओं की पात्रता के बारे में जागरूक करेंगे।