लॉरेन्स गैंग के दो गुर्गों को पुलिस ने हथियारों सहित दबोचा पुलिस से बचकर भागने के चक्कर में तुड़वायी अपनी टांगे

0 minutes, 0 seconds Read

श्रीमान परिस देशमुख आईपीएस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर ने बताया कि जिला श्रीगंगानगर में कुख्यात अपराधियों एवं गैंगस्टरो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के क्रम में दिनांक 29.03.2023 को देर रात श्री देवेन्द्रसिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली श्रीगंगानगर मय जाब्ता के दौराने नाकाबन्दी तीन पूली के पास एक मोटरसाईकिल पर सवार दो युवको को चैकिंग के लिये रुकवाना चाहा तो मोटरसाईकिल सवार युवक मोटरसाईकिल मोड़कर वापिस भागने लगे जिनको काबू करना चाहा तो मोटरसाईकिल स्लिप होने से दोनो युवक नीचे गिर गये। जिस पर युवक अनुज पुत्र ओमप्रकाश थापन बिश्नोई उम्र 22 साल निवासी सुखचैन पुलिस बहाववाला तहसील अबोहर जिला फाजिल्का (पंजाब) को काबू कर एक पिस्तौल 12 बोर लोढेढ एक कारतूस एवं अतिरिक्त एक जिन्दा कारतूस एवं मुलजिम 2. सीयाराम पुत्र श्री मुकेश कुमार थापन बिश्नोई उम्र 23 साल निवासी सुखचैन पुलिस बहाववाला तहसील अबोहर जिला फाजिल्का (पंजाब) के कब्जा से दो कारतूस जिन्दा 12 बोर काबू किये। दोनो आरोपीगण के कब्जा से एक मोटरसाईकिल रंग काला स्पलैण्डर बिना नम्बरी चैसिस एवं इन्जिन नम्बर मिटाये हुऐ बरामद किये। जिसके क्रम में पुलिस थाना कोतवाली में अभियोग सं. 127/23 जुर्म धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया।

उक्त दोनो आरोपी लॉरेन्स गैंग के सक्रिय सदस्य है एवं लॉरेन्स के भाई अनमोल उर्फ भानू के निर्देशानुसार प्रतिष्ठित व्यापारियो को रंगदारी देने के लिये हथियार के बल पर धमकाने का कार्य करते है एवं पूर्व मे भी शहर में व्यापारियो के धमकी देने एवं रैकी करने के लिये आ चुके है एवं गत रात्रि किसी व्यक्ति को रंगदारी के दबाब बनाने के लिये फायरिंग करने के लिये शहर में आये। जिनसे पूर्व में कारित की गयी वारदातों एवं बरामद हथियार एवं मोटरसाईकिल के बारे में गहनता से पूछताछ जारी है। उक्त कार्यवाही में श्री भगवानसिंह कानि. 2115 एवं श्री रामप्रताप कानि. 1596 की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *