4 नशे बचने वाले को किया पुलिस ने गिरफ्तार

0 minutes, 0 seconds Read

07 किलो 200 ग्राम पोस्त बरामद

• 375 ग्राम हेरोइन, बिक्री राशि 44000 रूपये बरामद

• 50 नशीली गोलियां, 04 नशे के इंजेक्शन बरामद

• 16 जिंदा कारतूस बरामद

• मादक पदार्थ बेचने व पिलाने की सामग्री बरामद,

• 04 आरोपी गिरफतार

श्री परिस देशमुख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला श्रीगंगानगर ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री ओमप्रकाश महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज – बीकानेर द्वारा मेडिकेटड नशा, मादक पदार्थों व इनकी तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध रेंज में ऑपरेशन फ्लश आउट चलाया जा रहा है जिला पुलिस द्वारा इसी अभियान के तहत विशेष अभियान चलाकर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस थाना अनुपगढ की कार्यवाही

प्रथम कार्यवाही – श्री फुलचंद शर्मा थानाधिकारी पुलिस थाना अनुपगढ़ व श्री गणेश कुमार बिश्नोई थानाधिकारी पुलिस थाना रायसिंहनगर ने मय थाना स्टाफ के पुलिस थाना समेजा कोठी के प्रकरण संख्या 34 / 2023 धारा 8/21,25,20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तारशुदा आरोपी महेन्द्र की सुचना पर मकान सलीम खां निवासी वार्ड में 29 अनूपगढ से अवैध मादक पदार्थ 376 ग्राम हेरोईन मय बिक्री राशी 44000 रूपये, 16 जिन्दा कारतूस, 4 नशे के इन्जेक्शन, 50 नशीली गोलिया व मादक पदार्थ को बेचने व पिलाने की सामग्री बरामद कर आरोपीगण सलीम खां पुत्र सरदार खां उम्र 26 साल निवासी अनूपगढ़, मूलचंद पुत्र विशनाराम उम्र 36 साल निवासी 3 PGM अनूपगढ़, श्रीमती अरसाद बैगम उर्फ हिना पत्नी सरदार खां उम्र 52 साल निवासी अनुपगढ को गिरफतार किया, जिस पर पुलिस थाना अनुपगढ मे आरोपीगण के विरूद्ध एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री रामचन्द्र थानाधिकारी पुलिस थाना विजयनगर को सुपुर्द किया गया है

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *