
पे टू पे संस्था ने कन्या की शादी पर ₹ 3100 का चेक ₹ 500 नगद दिए
श्री गंगानगर (यदुकुल कौशिक) भारत सरकार की नीति आयोग द्वारा रजिस्टर एनजीओ पे टू पे सोशल फाउंडेशन के द्वारा ₹ 3100 का चेक और ₹ 500 नगद मुख्य कार्यकर्ता ने मिलकर दिया | फाउंडेशन के मुख्य अध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा के आदेशानुसार एरिया कोऑर्डिनेटर जितेंद्र शर्मा, राधिका शर्मा, शीतल शर्मा, पूजा राजपूत, श्रुति सुखीजा, रवीना, अमन, रमेश, दयाराम मेघवंशी और नरेंद्र के सहयोग से दूसरा कन्यादान का चेक संस्था की ओर से दिया गया
यह संस्था पूरे भारतवर्ष में एक मिशन बनाकर काम कर रही है जो कन्या जन्म कन्या की शादी और अनाथ बच्चियों का निशुल्क पंजीकरण करके रजिस्ट्रेशन के रूप में सहायतारथ काम करती है आज पूरे भारतवर्ष में हजार बच्चियों को सिलाई मशीन लैपटॉप मिक्सी गैस चूल्हा बाटी बुनकर कुकर और अन्य सहनीय उपकार देखकर जरूरतमंद कन्याओं की विशाल वट वृक्ष बनाकर मदद कर रही है यह संस्था 50000 से अधिक कन्याओं की सहायता कर चुकी है