
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अनूपगढ़ में दीक्षांत समारोह का आयोजन.
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अनूपगढ़ में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समूह अनुदेशक राजेश कुमार मीणा के द्वारा प्रशिक्षणार्थीयो को दीक्षांत समारोह की विशेषता बताते हुए “दीक्षांत का मतलब शिक्षा का अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है।” बताया।व्यवसाय में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी।
और कार्यक्रम में विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों मैं जिहोने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रशस्ति प्रमाण पत्र व सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्थान से जुड़े पूर्व प्रशिक्षणार्थी मनवीर सिंह, परविंदर सिंह,जो सफल हो गए हैं उन्हें मंच पर आमंत्रित करके अपने एक्सपीरियंस को प्रशिक्षणार्थियों को बताकर मोटिवेट किया गया। विधुतकार अनुदेशक केआर नायक के द्वारा”उम्मीद पर दुनिया टिकी है” शीर्षक पर मोटिवेशनल कविता प्रशिक्षणार्थियों को सुनाकर हर परिस्थिति का सामना करने के लिए मोटिवेट किया गया।कार्यक्रम का मंच संचालन विधुतकार अनुदेशक केआर नायक के द्वारा किया गया।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान समूह अनुदेशक राजेश कुमार मीणा, वरिष्ट अनुदेशक गुरुदेव सिंह,अनुदेशक केआर नायक, मनसुखराम, सीता वर्मा, सोनियाओझा, कौशल्या,मनवीर सिंह, भूपसिह, मनीष, सुमित कुमावत, भवंरलाल, भूप सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरेश, परविंदर सिंह
उपस्थित थे।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना और राष्ट्रगान के साथ समापन किया गया। व्यवसाय में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणाथी फिटर इशू, साहिल, दीपक कुमार विधुतकार प्रथम वर्ष विशाल वर्मा,ललित कुमार,साहिल सिंह, अनिल वर्मा, डीजल दिनेश कुमार, बलविंदर सिंह
ललित कुमार,पंकज, इलेक्ट्रीशियन द्वितीय वर्ष ईश्वर ,मोनिका भूमिका, पंकज फिटर प्रथम वर्ष पवन कुमार,रमनदीप कौर,निशान सिंह आदि को सम्मानित किया गया