मुख्यमंत्री अशोक ने चला बड़ा दांव सात गारंटीयों की घोषणा

0 minutes, 1 second Read

Rajasthan Assembly Elections 2023 : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज 5 और नई गारंटी देने की घोषणा की है । कांग्रेस इससे पहले प्रत्येक परिवार की महिला मुखिया को सालाना 10 हजार रुपये और 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की दो गारंटीयों घोषणा कर चुकी है । गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार फिर से सत्ता में आती है तो सातों गारंटीयों का लाभ प्रत्येक परिवार को मिलेगा ।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इन 5 गारंटियों का किया ऐलान किया गया –

1. गौधन गारंटी- इस योजना के तहत प्रत्येक पशुपालक से 2 रुपये प्रति किलो गोबर की खरीद की जाएगी आपको बता दें कि इसी तरह की योजना छत्तीसगढ़ में संचालित है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सत्ता में आने के बाद गौधन गारंटी योजना को प्रारंभ की जाएगी ।

2. फ्री लैपटॉप गारंटी – इस योजना के तहत प्रत्येक कॉलेज स्टूडेंट को लैपटॉप या टैबलेट मुफ्त में दिया जाएगा ताकि उसकी पढ़ाई और सुगम हो सके ।

3. प्राकृतिक आपदा राहत गारंटी – प्राकृतिक आपदा मैं जान माल का भारी नुकसान होने पर 15 लाख का बीमा कवर दिया जाएगा इस योजना के तहत किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा में जान माल का भारी नुकसान होता है तो प्रत्येक परिवार को 15 लख रुपए का बीमा क्लेम दिया जाएगा ।

4. अंग्रेजी मीडियम शिक्षा की गारंटी – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया इंग्लिश मीडियम शिक्षा गारंटी योजना के तहत प्रदेश के हर स्टूडेंट को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा की गारंटी प्रदान की जाएगी इससे पहले कांग्रेस 3000 से ज्यादा सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोल चुकी है ।

5. ओपीएस गारंटी – राजस्थान में कांग्रेस ओल्ड पेंशन स्कीम पहले ही लागू कर चुकी है अब इसके तहत एक्ट बनाने की गारंटी देने की घोषणा की गई है गहलोत ने बताया कि अगर सरकारी रिपीट हुई तो गारंटी के तहत प्रत्येक राज्य कर्मचारी को ओल्ड पेंशन स्कीम दी जाएगी ।

आपको बता दें कि कांग्रेस अब तक 7 गारंटी की घोषणा कर चुकी है ।

* परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए की गारंटी

* गोवंशपालकों से 2 रुपए प्रतिकिलो गोबर खरीदने की गारंटी

* सरकारी कॉलेज के पहले साल के विद्यार्थियों फ्री लैपटॉप देने की गारंटी

* प्राकृतिक आपदा पीड़ित परिवार को 15 लाख तक की फ्री बीमा राहत

* हर विद्यार्थी के लिए अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की गारंटी

* राजस्थान के 1.04 करोड़ परिवारों के लिए 500 रुपए में सिलेंडर की गारंटी

* सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस कानून लाने की गारंटी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *