rajasthan assembly election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां लगातार अपना कुनबा बढ़ा रही है इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने जयपुर में रविवार को पूर्व विधायक चंद्रशेखर बैद, पूर्व विधायक नंदलाल पूनिया, जयपुर की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल, झुंझुनूं से हरिसिंह सहारण, कांग्रेस नेता सांवरमल महरिया, केसर सिंह शेखावत, भीमसिंह पिका, जयपाल सिंह सहित युवा नेता रविंद्र सिंह भाटी को सदस्यता ग्रहण करवाई बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड़ और प्रभारी अरुण सिंह ने इन सभी नेताओं को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई ।
छात्र राजनीति से अपने सफ़र की शुरुआत करने वाले रविंद्र सिंह भाटी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है । भाटी बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं । जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के इतिहास में पहली बार 2019 में निर्दलीय चुनाव लड़कर भारी मतों से विजय प्राप्त करने वाले रविंद्र सिंह भाटी युवाओं में काफी लोकप्रिय है ।
रविंद्र सिंह भाटी पिछले काफी समय से सक्रिय हैं व शिव विधानसभा क्षेत्र में जन संवाद यात्रा निकाल चुके हैं ।
पिछले काफी समय से छात्र नेता रविंद्र सिंह भाटी के बीजेपी मैं शामिल होने के कयास लगाई जा रहे थे ।
रविंद्र सिंह भाटी मूल रूप से बाड़मेर के गडरा रोड पंचायत के निवासी हैं जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर से वकालत की डिग्री ले चुके हैं ।