टिकट को लेकर पति-पत्नी के बीच खिंची तलवारें ।

0 minutes, 0 seconds Read

टिकट बंटवारे को लेकर विरोध की आग भाजपा में ही नहीं बल्कि कांग्रेस में भी कई जगह दिखाई दे रही है । एक ऐसा ही रोचक वाकया सामने आया है जहां पति पत्नी दोनों ने टिकट की दावेदारी पेश कर दी पति को टिकट मिलने से पत्नी नाराज हो गई व बागी तेवर अपना लिए पति को टिकट दिए जाने से पत्नी इतनी नाराज हुई कि टिकट बंटवारे की आग घर के भीतर पहुंच गई ।

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में टिकट बंटवारे को लेकर पति-पत्नी में खिंची तलवारों की चर्चा जोरों पर है । हम बात कर रहे हैं राजस्थान के रामगढ़ विधानसभा सीट की इस सीट पर चुनाव हिंदू मुस्लिम एंगल से लड़ा जाता है । रामगढ़ सीट मेवात क्षेत्र में आती है लंबे समय से ज्ञानदेव आहूजा इस सीट से चुनाव जीतते रहे हैं लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने ज्ञानदेव आहूजा का टिकट काटकर सुखवंत सिंह को मैदान में उतार दिया ऐसे में कांग्रेस ने बाजी मार ली और सफिया खान बड़े अंतर से चुनाव जीत गई । भाजपा ने अभी तक रामगढ़ सीट प्रत्याशी घोषित नहीं किया है । यह देखना रोचक होगा कि भाजपा इस बार रामगढ़ से किसको मैदान में उतरती है ।

मौजूदा विधायक सफिया खान का क्यों कटा टिकट

बताया जा रहा है कि साफिया खान के पति जुबेर खान प्रियंका गांधी के करीबी है और उन्होंने बाजी मार ली वर्तमान विधायक सफिया ने भी टिकट की मजबूत दावेदारी पेश कर रखी थी लेकिन वह टिकट से वंचित रह गई फिर क्या सफिया के टिकट से वंचित रहने से सफिया खान नाराज हो गई । उनके पति जुबेर खान का अभी कोई बयान सामने नहीं आया है । जुबेर खान अभी किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली में है देखना रोचक होगा कि जुबेर का इस मामले में क्या रुख रहता है ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *