ट्रोले और कार की भीषण भिड़ंत 7 की मौत

0 minutes, 0 seconds Read

हनुमानगढ़: ट्रोले और कार की आमने-सामने भिड़ंत में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई । एक बच्चे समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है ।

हनुमानगढ़ जिले के नौरंगदेसर गांव में भीषण हादसा हुआ है । बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के चक्कर में यह हादसा हुआ है हादसे की सूचना मिलते ही टाउन थाना अधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे थानाधिकारी वेदपाल के अनुसार गांव नौरंगदेसर में ट्रोले और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई । कार सवार नौ लोगों में से सात की मौत हो गई दो लोग गंभीर घायल है जिन्हें बीकानेर रैफर किया गया है जिनमें एक बच्चा है । हादसे के बाद ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया मृतकों में चार महिलाएं दो पुरुष व एक बच्चा शामिल है । टाउन थाना अधिकारी के अनुसार मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है मृतकों के शव फिलहाल मोर्चरी में रखवाए गए हैं । हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया एक साथ 7 लोगों के शव देखकर लोग सिहर उठे । हादसे में जान गवाने वालों में सुखविंदर सिंह, रामपाल, रीना, परमजीत कौर, मनजोत व बच्ची रीत शामिल हैं । इनके अलावा 2 वर्षीय मनराज व 14 वर्षीय आकाशदीप गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें बीकानेर रेफर किया गया है ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *