ग्राम पंचायत पांच ई छोटी नाईवाला के शांति एनक्लेव श्री गंगानगर में बालाजी महाराज के तीसरे विशाल जागरण एवं भंडारे का विशाल आयोजन 6 अप्रेल गुरुवार को किया जा रहा है।
जिसमें गायक कलाकार दीनू दीवाना एवं गंगाराम जी अड़िया पीलीबंगा वाले बालाजी महाराज का गुणगान करेंगे।
जागरण का विशेष कार्यक्रम आकर्षण मनमोहक झांकियों के साथ-साथ राजस्थानी हास्य कलाकार भोलू कॉमेडियन,चिलकणीया, एंव तिंगलिंग ग्रुप सुरेंद्र बागड़ी ,प्रियंका चौधरी,अंकित गोदारा, शीशपाल लिंबा, अनिल बाजीगर एवं साहिल तंवर आदि कलाकार जागरण में भाग ले कर बाबा का गुणगान करेंगे।
भजन एवं हास्य के साथ-साथ किस्मत का खजाना जय बालाजी लकी ड्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें ₹100 कूपन पर 31 ईनाम रखे गए हैं जिसमें अपना भाग्य अजमा सकते हैं ।
कार्यक्रम की संपूर्ण देखरेख 5ई छोटी युवा क्लब एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से की जा रही है।
आप सभी धार्मिक जनता से अनुरोध है कि आप इस जागरण में ज्यादा से ज्यादा पहुँच कर बाबा का गुणगान सुने व जागरण की शोभा बढ़ाये।