चूनावढ पुलिस ने 15 दिन बीतने के बाद भी चोरी का सुराग लगाने में विफल

0 minutes, 0 seconds Read

कस्बे के चुनावढ पुलिस थाना के पास वार्ड 13 में 17 मार्च को दिनदहाड़े हुई लाखों रुपए की चोरी का पुलिस  सुराग लगाने में नाकाम साबित हो रही है जिसको लेकर पीड़ित परिवार बेहद  परेशान हो रहे हैं परिवार के मुखिया भागिरथ खटीक ने बताया कि पुलिस जांच अधिकारी सुभाष मीणा से शनिवार को ग्रामीण दिलीप सहारण भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष ओम गुंबर इकाई अध्यक्ष चदू राम बेदी , शीशपाल सियाग हैप्पी, लाल सिंह पवन कुमार राम प्रकाश घणघस का शिष्टमंडल मिला और चोरी का पता लगाने की मांग की गई यह शिष्टमंडल थाना अधिकारी से मिलना चाहता था लेकिन वे थाना में मौजूद नहीं थे पीड़ित परिवार के मुखिया का कहना है कि वे चोरी के संबंध में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर चोरी को लेकर चोरों  को शिघर पकड़ने की मांग करेंगे ज्ञात रहे कि 17 मार्च दोपहर को घर के दरवाजे का अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर अलमारी में 7–8 तोले सोना चांदी जेवरात व ₹50000 नकदी चोरी करके ले गए थे उसी देर रात विनोद कुमार पुत्र भागीरथ राम खटीक ने मुकदमा दर्ज करवाया था जिसकी जांच अधिकारी एएसआई सुभाष मीणा कर रहे हैं आश्चर्य की बात है कि 15 दिन गुजरने के बाद भी चोरी का कोई सुराग नहीं लगा है जिसको लेकर पीड़ित परिवार बेहद परेशान हैं इस संबंध में जब जांच अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया बस इतना ही कहा कि चोरी का सुराग लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।उधर चोरी नहीं मिलने से पीड़ित परिवार में रोष बढ़ता जा रहा है

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *