पिंकसिटी प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव सम्पन्न

0 minutes, 0 seconds Read

जयपुर, 01 अप्रैल। पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर की प्रबन्ध कार्यकारिणी  के वार्षिक चुनाव 2023-24 शुक्रवार, 31 मार्च 2023 को रजिस्टर्ड कार्यालय 54, नारायण सिंह सर्किल पर सम्पन्न हुए।
मुख्य निर्चाचन अधिकारी सत्य पारीक ने बताया कि निर्वाचित अध्यक्ष राधारमण शर्मा को 424 मत एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी को 293 मत प्राप्त हुए। अध्यक्ष राधारमण शर्मा ने निवर्तमान अध्यक्ष मुकेष कुमार मीणा को 99 मत से और महासचिव सोलंकी ने निवर्तमान महासचिव रघुवीर जांगिड़ को 96 मतों से हराया।
कोषाध्यक्ष पद पर राहुल गौतम 384 और उपाध्यक्ष के दो पदों पर विजेन्द्र जायसवाल 290 एवं राहुल भारद्वाज 254 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए।
निर्वाचन अधिकारी विकास शर्मा ने बताया कि प्रबन्ध कार्यकारिणी के दस पदों के लिए डॉ. मोनिका शर्मा को 487 (सर्वाधिक), अनिता शर्मा को 304, दिनेष कुमार सैनी को 299, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत 284, सन्नी आत्रेय को 269, नमोनारायण अवस्थी को 265, विकास आर्य को 259 मत, उमंग माथुर को 254, ओमवीर भार्गव 242, दिनेष कुमार शर्मा ‘‘अधिकारी‘‘ 239 मतों से निर्वाचित हुए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *