श्रीगंगानगर, 1 अप्रैल 2023: श्रीगंगानगर स्थित 49 साल पुराने बीकानेर संभाग के इकलौते बीएसएफ स्कूल को बंद नहीं करने तथा सुचारू संचालन करने की माँग की गई है। प्रतापसिंह शेखावत एडवोकेट ने प्रधानमंत्री, केन्द्रीय गृह मंत्री तथा सीमा सुरक्षा बल महानिदेशक को रजिस्टर्ड डाक से भेजे ज्ञापन में लिखा है कि श्रीगंगानगर जिला पाकिस्तान से सटी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित है तथा सम्पूर्ण बीकानेर संभाग का एकमात्र बीएसएफ स्कूल है। यह स्कूल 1973 से लगातार चल रहा है, जिसे 1986 में सीनियर सैकेंडरी स्कूल में क्रमोन्नत कर दिया गया था। इस ऐतिहासिक स्कूल में श्रीगंगानगर जिले सहित आस-पास के क्षेत्रों के विद्यार्थी बेहतरीन पढ़ाई के कारण आईएएस, आईपीएस, आर्मी ऑफिसर, डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, बिजनेसमैन सहित देश-विदेश में उच्च पदों पर आसीन होकर बीएसएफ स्कूल श्रीगंगानगर का नाम रोशन कर रहे है। इस स्कूल को अनेक बार बेहतरीन स्कूल का अवार्ड भी मिल चुका है।
प्रतापसिंह शेखावत एडवोकेट ने माँग की है कि श्रीगंगानगर स्थित बीएसएफ स्कूल में स्थाई रूप से प्रिंसीपल व अन्य स्टॉफ की नियुक्ति करके इस स्कूल को सुचारू रूप से लगातार जारी रखा जाए। गौरतलब है कि इस स्कूल का परिणाम बहुत ही शानदार व सराहनीय रहा है। इस स्कूल के अनुशासन का उदाहरण सम्पूर्ण इलाके में लोकप्रिय है। इस स्कूल के सुचारू संचालन से बीएसएफ के अधिकारियों-कर्मचारियों के बच्चों के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से सटे इस जिले के नागरिकोंं के बच्चों को भी गुणवतापूर्ण शिक्षा, संस्कार व अनुशासित शिक्षा प्राप्त होगी। श्रीगंगानगर जिले में स्थित बीकानेर सम्भाग के इकलौते बीएसएफ स्कूल को सुचारू रूप से जारी रखा जाता है तो यहां के नागरिक पूर्व के वर्षों की भाँति स्कूल में एडमिशन की संख्या बढ़ाने का सकारात्मक प्रयास करेंगे। एडवोकेट प्रतापसिंह शेखावत ने पुरजोर शब्दों में माँग की है कि उक्त बीकानेर संभाग के एकमात्र इस ऐतिहासिक बीएसएफ स्कूल को बंद नहीं किया जाए तथा अतिशीघ्र प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाए, जिससे विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि हो सके तथा जिले के विद्यार्थी लाभान्वित हो सकें।
