श्री करनपुर : धर्म हमे एक दूसरे से जोड़ने का कार्य करता है और परमात्मा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उक्त उदगार बालयोगी संत जुगल बाबा जी ने रामनवी के विशेष आयोजन पर कहे,उन्होंने कहा कि आज के युग में घर घर रामचरित्र मानस का होना जरूरी है और जिस घर मे रामचरित्र मानस का पाठ होता है वहां सुख शांति समृद्धि रहती है।उन्होंने आज के युवान भाई बहनों से आग्रह किया की जीवन में रामजी के चरित्र का अनुसरण करे। इस अवसर पर हवन यज्ञ उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।
