वेलकम डांस और भंगड़े से  ग्रेजुएशन सेरेमनी का हुआ आयोजन

0 minutes, 1 second Read

पीलीबंगा:शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल, श्री गुरूसर मोडिया में सत्र 2022-23 के किंडरगार्टन वर्ग(कक्षा नर्सरी,एल. के. जी. व यू. के. जी. )का ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत वेलकम डांस व भंगडे से की गई|समारोह में सत्र 2022-23 की शैक्षणिक गतिविधियों में प्रथम दस स्थान पर रही छात्राओं को स्मृति चिन्ह् प्रदान किए गए| इसके साथ ही शत प्रतिशत उपस्थिति , कक्षा की सर्वश्रेष्ठ छात्रा को विद्यालय प्रशासिका व उपप्राचार्या द्वारा स्मृति चिन्ह् प्रदान किए गए|

सत्र 2022-23 की सर्वश्रेष्ठ कक्षा का पुरस्कार कक्षा यूकेजी को व किंडरगार्टन वर्ग में मि. जगवीर कौर को सर्वश्रेष्ठ अध्यापिका चुना गया तथा स्मृति चिन्ह् से सम्मानित किया गया।विद्यालय प्रशासिका डॉ.नवजोत गिल व उप प्राचार्य द्वारा आए हुए परिजनों का धन्यवाद किया तथा सभी छात्राओं की भूरी- भूरी प्रशंसा की और भविष्य में भी इसी तरह आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया|

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *