वर्षा जल संरक्षण के लिए ‘कैच दा रेन’ कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया
श्रीगंगानगर, 1 अप्रैल 2023: नेहरू युवा केन्द्र जिला युवा अधिकारी भूपेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार नेताजी सुभाष युवा मंडल तथा नेहरू युवा समिति द्वारा शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एनवाईवी पवन शर्मा ने बताया कि गांव ख्यालीवाला में लगाए गए रक्तदान शिविर में रूधिरा चैरिटेबल ब्लड सेंटर द्वारा 32 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जिसमें युवा स्वयंसेवकों व ग्रामवासियों का सराहनीय सहयोग रहा। सरपंच प्रतिनिधि मोहन लाल रणवा ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला तथा सफल आयोजन के लिए सबका आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष संजीव कुमार ने युवाओं को नशे से दूर रहने एवं नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया तथा सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर युवाओं को जल संरक्षण एवं वर्षा जल संरक्षण के लिए ‘कैच दा रेन’ कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया तथा वर्षा के जल का संरक्षण कर भूमि के जल स्तर को बढ़ाने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर युवा स्वयंसेवक एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
