महान कीर्तन दरबार की संपूर्णता के उपलक्ष में शुकराना समागम 2 अप्रैल को

0 minutes, 0 seconds Read

श्रीगंगानगर ।श्री अकाल तख्त साहिब की सरपरस्ती में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा आयोजित सभे सांझीवाल सदाइनि महान कीर्तन दरबार जो कि 26 मार्च 2023 रविवार को रामलीला ग्राउंड सुखाड़िया सर्किल श्रीगंगानगर में हुआ था, इस समागम की निर्विघंता सहित संपूर्णता का शुकराना करने के लिए 2 अप्रैल रविवार को सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक गुरुद्वारा धन धन बाबा दीप सिंह शहीद श्री गंगानगर में शुकराना समागम रखा गया है।

प्रचार प्रसार सेवादार सुखदेव सिंह पंछी के अनुसार शुकराना समागम सुबह 11:00 बजे से चौपहरा जप तप कार्यक्रम के साथ आरंभ होगा।  मुख्य सेवादार तेजिंदर पाल सिंह टिम्मा ने बताया कि गुरुद्वारा धन धन बाबा दीप सिंह जी शहीद श्री गंगानगर में 2 अप्रैल रविवार को सुबह 11:00 से 3:00 बजे तक शुकराना समागम मनाया जा रहा है यह शुकराना समागम 26 मार्च रविवार को श्री अकाल तख्त साहिब जी की सरपरस्ती में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब के द्वारा आयोजित महान कीर्तन दरबार की संपूर्णता के उपलक्ष में मनाया जा रहा है। श्री टिम्मा ने बताया कि सभे सांझीवाल सदाइनि महान कीर्तन दरबार वाहेगुरु की अपार कृपा से बड़ी चढ़दी कला, श्रद्धा, उत्साह व धूमधाम से संपन्न हुआ । जिसमें मुख्य रूप से श्री अकाल तख्त साहिब जी व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर का भरपूर योगदान रहा। जिसमें संपूर्ण भारत वर्ष से संगत ने हिस्सा लिया। इस समागम में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से भी संगत ने भाग लिया ।इस कीर्तन दरबार में हजारों की संख्या में संगत ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। यह कार्यक्रम श्री गंगानगर के इतिहास में विशाल, अतिसुंदर व अनोखा था।जिसमें विशेष तौर पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी खालसा, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार हरजिंदर सिंह धामी जी एवं विश्व प्रसिद्ध कीर्तनीये भाई गुरप्रीत सिंह जी  रिंकू वीर जी मुंबई वाले विशेष तौर पर पहुंचे थे। समागम की संपूर्णता के उपलक्ष में 2 अप्रैल रविवार को सुबह 11:00 से 3:00 बजे तक शुकराना समागम किया जा रहा है यह शुकराना समागम चौपहरा जप तप समागम के साथ आरंभ होगा। जिसमें श्री जपूजी साहिब जी के पाठ, चौपाई साहिब जी के पाठ एवम श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ के उपरांत कीर्तन दीवान सजाया जाएगा किया जाएगा।  जिस संगत को श्री सेंची साहिब की आवश्यकता है वह अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ लेकर आए।इसी कार्यक्रम में संगत को भेंटा रहित श्री सेंची साहिब (हिंदी व पंजाबी) का वितरण किया जाएगा। समागम में गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *