पीलीबंगा:पूनम फाउंडेशन ट्रस्ट का चौथा स्थापना दिवस बच्चों को स्कूल बैग, सैंडल चप्पल बांट कर मनाया गया। ट्रस्ट संस्थापक अध्यक्ष रामकरण पूनम प्रजापति ने बताया कि जियोग्राफी अध्यापक विकास प्रजापत के सहयोग से गांव 6एसएचपीडी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवम गांव 3 एसजीएम में चालीस बच्चों को स्कूल बैग बांटे गए। सुमन चौहान की तरफ से दो दर्जन बच्चों को सैंडल और चप्पल दी गई।वही भुना वाली ढाणी में निशुल्क शिक्षा केंद्र रवीना की पाठशाला शुरू हुई। पहले दिन बाईस बच्चों को निशुल्क शिक्षा अभियान से जोड़कर उन्हे स्टेशनरी बांटी गई।
