रोटरी क्लब श्री गंगानगर ईस्ट एवं डायनॉमिक द्वारा जयको श्री कृष्ण गौशाला सेवा समिति कोठी धाम , 23 GG पर गौ माता की पूजा एवम् सेवा से गोपाष्टमी उत्सव मनाया गया
क्लब अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि सनातन धर्म के वेद, पुराण और ग्रंथो में वर्णित मान्यताओं के अनुसार विशेष पूजा और अनुष्ठान के लिए अनेकों पर्व मनाए जाते हैं,उनमें से एक पर्व गोपाष्टमी है, इस पर्व में गौ माता की पूजा की जाती है. इस दिन गाय की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है. गौ माता की पूजा से भगवान श्री कृष्ण भी प्रसन्न होते हैं, गोप का अर्थ होता है गाय और अष्टमी तिथि है. इसलिए गोपाष्टमी एक पर्व के रूप में मनाया जाता है, इस दिन गौ माता की विशेष पूजा की जाती है, सनातन धर्म के पुराणों और धर्मग्रंथो में कहा गया है कि गौ माता के अंग में कान से पूंछ तक में 33 कोटि देवी देवताओं का वास होता है, गाय शक्ति का स्वरूप है, जिस तरह से गंगा,यमुना, सरस्वती में स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं और मन पवित्र हो जाता है, नई ऊर्जा की प्राप्ति होती है. ठीक उसी तरह गौ माता की पूजा करने से मन पवित्र होता है, और धन-धान्य की प्राप्ति होती है।
क्लब के मीडिया कोर्डिनेटर सुमेश शर्मा ने बताया की गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर क्लब से विकास जैन श्याम गीदड़ा , अनिल टांटिया , भरत लालगडिया , सूरज अग्रवाल , रजनी अग्रवाल और अंजलि जैन ने परिवार सहित गौ माता की पूजा एवं सेवा कर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।

