मतदान कार्मिकों के लिए उपयोगी साबित हो रहा इलेक्शन बड्डी एप

0 minutes, 5 seconds Read

विधानसभा आम चुनाव-2023 के सफल संपादन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर श्रीगंगानगर एवं एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र) श्रीगंगानगर द्वारा निर्मित इलेक्शन बड्डी नाम का एप्प मतदान से जुड़े प्रत्येक कार्मिकों के लिए बहुमूल्य एवं उपयोगी सिद्ध हो रहा है। इस एप्प द्वारा मतदान संबंधी समस्त जानकारियाँ इस एप्प द्वारा तुरंत प्राप्त हो रही है, जिससे मतदान कार्य में लगा प्रत्येक कार्मिक इसका प्रयोग उत्साहपूर्वक कर रहा है।
इस एप्प द्वारा कार्मिक को स्वयं की चुनाव में स्थिति, चुनाव प्रशिक्षण का कार्यक्रम, लोकेशन, चुनाव संबंधी तुरंत प्रभाव से भेजे गए आदेश आदि सभी प्रकार की सूचनाएँ बस एक क्लिक में उपलब्ध हो रही हैं।
प्रायः देखा जाता है कि चुनाव जैसा अतिमहत्वपूर्ण कार्य करते समय चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों के मन में बहुत से प्रश्न और शंका होती हैं, जिनका समाधान यह इलेक्शन बड्डी एप बखूबी कर रहा है। कार्मिकों में इस एप्प के उपयोग को लेकर काफी उत्साह देखा गया है।
सर्वप्रथम कार्मिक द्वारा अपनी लॉगिन आईडी जो कि चुनाव ड्यूटी में कार्मिक के नाम के आगे अंकित है एवं इसका पासवर्ड जो कि कार्मिक का स्वयं का मोबाईल नम्बर है डालते ही एप्प ऑपन हो जाता है। एप को तीन प्रभागों में विभक्त किया गया है।
1. पॉलिंग पर्सनल-इसे भी आगे तीन भागों में विभक्त किया गया है.
(अ) ड्यूटी डिटेल-इसमें कार्मिक को अपनी चुनाव ड्यूटी है अथवा नहीं की जानकारी प्राप्त होती है।
(ब) ट्रेनिंग शेड्यूल-इसमें कार्मिक अपने प्रशिक्षण का कार्यक्रम देख सकता है।
(स) पॉलिंग पार्टी-इसमें कार्मिक के मतदान दल की सम्पूर्ण जानकारी अंकित है।
2. ट्रेनिंग-इसके चार भाग हैं.
(अ) ट्रेनिंग मेटीरियल-कार्मिक की ट्रेनिंग से संबंधी समस्त जानकारी जैसे होम वोटिंग पॉल प्रोसेस, पोस्टल बेलेट एण्ड होम वोटिंग, रिसीप्ट एवं डिस्पैच ईवीएम की ट्रेनिंग, महत्वपूर्ण नोट्स, फार्म एवं चुनाव के दौरान घटित विशेष परिस्थितियों से निपटने के लिए दिशा निर्देश् अंकित हैं।
(ब)  ट्रेनिंग वीडियो- इस भाग में ट्रेनिंग से संबंधित समस्त वीडियो दिखाए गए हैं ताकि यदि किसी कार्मिक को प्रशिक्षण के दौरान कोई बात समझ में नहीं आए तो वीडियो को देखकर अपनी शंका को दूर कर सके।
(स) प्रश्नोत्तरी-इसमें दिए गए प्रश्नों के उत्तरों की  सभी कार्मिकों को भली-भाँति जानकारी होनी चाहिए ताकि चुनाव कार्य में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो।
(द) एफएक्यू-इसके अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के की जानकारियाँ अंकित हैं जिनके द्वारा यदि कोई जागरूक मतदाता चुनाव पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी से चुनाव से संबंधी कोई प्रश्न करता है, तो मतदान कार्मिक उसका उत्तर तुरंत देकर मतदाता की जिज्ञासा शांत कर चुनाव का माहौल सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण कर सकता है।
3. इर्म्पोटेंट-इसके चार भाग हैं.
(अ) इसमें चुनाव से संबंधित सभी प्रकार के आदेशों की प्रतियां हैं जिनका प्रयोग चुनाव कार्मिकों द्वारा समय-समय पर आवश्यकतानुसार किया जा सकता है।
(ब) वीडियो-महत्वपूर्ण वीडियो अंकित किए गए हैं।
(स) इर्म्पोटेंट इंफोरमेशन-चुनाव की दिनांक, प्रशिक्षण दिनांक जैसी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी अंकित हैं।
(द) प्लान्स एण्ड मेप्स- इस भाग में मतदान दल के रवानगी से लेकर गन्तव्य स्थान तक पहुँचने तक का सम्पूर्ण रूट चार्ट दर्शाया गया है, जिसकी मतदान दल के कार्मिक से लेकर मतदान से जुड़े प्रत्येक कार्मिक से लेकर उच्च स्तर के अधिकारी तक सहायता ले सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *