मंडी का निरीक्षण करने पहुंची जिला कलक्टर को बताई गिरदावरी न निकलने की पीड़ा

0 minutes, 2 seconds Read

हनुमानगढ़। सरसों-चना की सरकारी खरीद को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शनिवार को जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग जंक्शन की धानमंडी पहुंची। धानमंडी का निरीक्षण करने के दौरान किसान प्रतिनिधियों व किसानों ने ऑन लाइन गिरदावरी न निकलने का दुखड़ा जिला कलक्टर के समक्ष रोया। इस समस्या का जल्द समाधान कर राहत पहुंचाने की गुहार लगाई। जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग मौके पर मौजूद किसानों की पीड़ा के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए उनको लेकर उसी समय पैदल ही धानमंडी में स्थित ई-मित्र कियोस्क पहुंची। जिला कलक्टर ने कियोस्क संचालक को साथ आए तीन किसानों की गिरदावरी निकालने को कहा। लेकिन ऑन लाइन गिरदावरी नहीं निकली। इस पर जिला कलक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए मौके पर मौजूद राजफैड के अधिकारियों को लताड़ लगाई। जिला कलक्टर का कहना था कि जब निरंतर निगरानी का निर्देश दिया जा रहा है तो गिरदावरी संबंधी समस्या का समाधान क्यों नहीं हुआ। जिला कलक्टर ने मौके पर मौजूद एसडीएम डॉ. अवि गर्ग को भी गिरदावरी संबंधी समस्या के समाधान की निगरानी को लेकर सख्त निर्देश दिए। इसके अलावा जिले के सभी एसडीएम से दूरभाष पर बात कर तत्काल ई-मित्र पर जाकर ऑन लाइन गिरदावरी को लेकर वस्तुस्थिति की जानकारी मांगी। साथ ही ऑन लाइन गिरदावरी निकलने में किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न आने देने के निर्देश दिए। मीडिया से बात करते हुए जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग ने बताया कि शनिवार से सरसों-चना की सरकारी खरीद शुरू होने के दृष्टिगत मंडी का निरीक्षण किया गया। ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के लिए साइट न खुलने से किसानों को तीन-चार दिन से दिक्कत आ रही है। सॉफ्टवेयर के जरिए ऑन लाइन गिरदावरी नहीं निकल पा रही है। यह बात प्रशासन की जानकारी में है। उस समस्या का समाधान करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में जयपुर में उच्चाधिकारियों से भी बात की गई है। वहां से तकनीकी विशेषज्ञों की टीम इस समस्या के समाधान के लिए काम कर रही है। उम्मीद है कि इस समस्या का जल्द समाधान कर दिया जाएगा। जिला कलक्टर ने कहा कि मंडी में सरकारी खरीद को लेकर शेष तैयारियां पूर्ण हैं। रजिस्ट्रेशन एकबारगी प्रारंभ हो गया है। उम्मीद है कि इस सीजन किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। 

18वें दिन भी जारी रहा धरना
समर्थन मूल्य पर सरसों की सरकारी खरीद बिना शर्त शुरू करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले जंक्शन की धानमंडी में कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय के सामने चल रहा बेमियादी धरना शनिवार को 18वें दिन भी जारी रहा। किसान सभा के ओम स्वामी ने कहा कि जब तक सरसों की सरकारी खरीद मंडी में शुरू नहीं होती तब तक धरना जारी रहेगा। तीन अप्रैल तक सरसों की सरकारी खरीद शुरू नहीं होती है तो 4 अप्रैल को पूरे जिले में जगह-जगह चक्काजाम किया जाएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *