
बाड़मेर 2 अप्रैल
कला पुरोधा सम्मान थार नगरी का सम्मान ..पुष्कर प्रदीप
राजस्थान सरकार द्वारा कला एवं कलाकारों को प्रोत्साहित करने हेतु अनेक योजनाएं संचालित करते हुए कलाकारों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाता है राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा बाड़मेर के वरिष्ठ कलाकार पुष्कर प्रदीप को कला पुरोधा सम्मान प्रदान किया गया है।
शुभम संस्थान बाड़मेर की कार्यक्रम अधिकारी वंदना गुप्ता ने बताया कि पुष्कर प्रदीप को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त होने पर रविवार दोपहर एमबीसी गांधी चौक मैं शुभम संस्थान के सौजन्य से बीस संस्थाओं द्वारा सामूहिक रूप से नागरिक अभिनंदन किया गया।
अभिनंदन समारोह में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में थार श्री विक्रम सोलंकी एवं थार सुंदरी तनु मंच पर आसीन थे कार्यक्रम की अध्यक्षता
शहरी शिक्षा संकुल अधिकारी कमल सिंह रानी गांव ने की व विशिष्ट अतिथि पद पर एमबीसी गांधी चौक के उप प्राचार्य मुकेश व्यास उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ नटराज पूजन के साथ किया गया तत्पश्चात राजस्थानी परंपरा अनुसार अतिथियों का स्वागत करते हुए विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पुष्कर प्रदीप ने कहा कि अकादमी द्वारा प्राप्त कला पुरोधा सम्मान थार नगरी के सभी नागरिकों का सम्मान है इस अवसर पर थार श्री विक्रम सोलंकी ने बताया किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने का मार्ग दक्ष गुरु के द्वारा ही प्रशस्त होता है कमल सिंह रानी गांव में मंच से घोषणा करते हुए कहा कि आगामी दिनों में विद्यालय में बाड़मेर के कलाकारों की आर्ट गैलरी तैयार की जाएगी अभिनंदन समारोह
को मुकेश व्यास राकेश कुलदीप जानकी गोस्वामी चंद्र प्रसाद गुप्ता डॉ राधा रामावत डॉक्टर गोवर्धन सिंह जहरीला एवं किशन प्रजापत सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में स्वरूप पवार दुर्ग सिंह राजपुरोहित प्रेम सिंह निर्मोही दिनेश जैन बिहारी पवार रमेश मेहता खुमान सिंह पवन असेरी सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं एनसीसी के स्वयंसेवक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन गौतम सोनी ने किया।