पूर्व पार्षद सुरेन्द्र स्वामी गंगानगर शहर ब्लॉक के अध्यक्ष नियुक्त

0 minutes, 3 seconds Read

श्री गंगानगर , 2 अप्रैल : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिह डोटासरा ने गंगानगर शहर ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में पूर्व पार्षद सुरेन्द्र स्वामी एडवोकेट को नियुक्त किया है यह नियुक्ति पार्टी अध्यक्ष ने प्रदेश के सत्रहब्लॉक अध्यक्षों के साथ जारी कि है ।  सुरेन्द्र स्वामी छात्र राजनीति से ही कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए है वही  शहर हित में बड़े सतर पर काम करते रहे है । काँग्रेस पार्टी में लंबे समय से गंगानगर विधानसभा में दोनों ब्लॉक ख़ाली पड़े थे । कांग्रेसी कार्यकर्ता लम्बे समय से ब्लॉक अध्यक्ष बनाने कि माँग कर रहे थे । सुरेन्द्र स्वामी पेशे से वकील है वे कांग्रेस पार्टी में एनएस यू आई के शहर अध्यक्ष , शहर ब्लॉक में महामंत्री , विधि प्रकोष्ठ में प्रदेश महासचिव  के महत्वपूर्ण पदो पर पार्टी के लिए काम कर चुके है । सुरेन्द्र स्वामी कि नियुक्ति को कांग्रेस पार्टी में ओबीसी वर्ग के पढ़े लिखे और युवा ज़मीन से जुड़े  कार्यकर्ता को ज़िला  मुख्यालय पर ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाने को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उदयपुर किए चिंतन शिवर में तय किए गए फ़ार्मूले के तहत देखा जा रहा है ।  चिंतन शिवर में पिछड़ा और युवा वर्ग को मौक़ा देने की बात कही गई थी 

नव नियुक्त शहर ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र स्वामी ने मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत , पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष। गोविन्द सिह डोटासरा , प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्र सिह रंधावा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की जन कल्याण कारी योजना को जन जन तक पहुँचना और कांग्रेस में लोगो को जोड़ने के साथ साथ पुराने कांग्रेसियों को मानसम्मान के साथ पार्टी  में साथ  लेकर चलने कि बात कही है । 

जनहित के काम करने का पार्टी में दिया ईनाम । 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *