राजस्थान शिक्षक संघ( प्रगतिशील) जिला शाखा की बैठक जिला अध्यक्ष राजाराम स्वामी की अध्यक्षता में हुई

0 minutes, 5 seconds Read

अनूपगढ़ आज राजस्थान शिक्षक संघ( प्रगतिशील) जिला शाखा की एक बैठक जिला अध्यक्ष राजाराम स्वामी की अध्यक्षता में पब्लिक पार्क अनूपगढ़ में आयोजित की गई । इस बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा करने के साथ-साथ आगामी 19 और 20 जनवरी 2024 को श्रीगंगानगर में होने वाले प्रांतीय सम्मेलन की तैयारी बारे में चर्चा की गयी। सभा में मौजूद सभी कार्यकर्ता और संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्य ब्लोक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी -अनूपगढ़ द्वारा समय पर पी.डी. मद से वेतन एवं पी.डी. मदवालों का दीपावली का बोनस का भुगतान आज तक नहीं करने पर गहरा रोष व्यक्त किया।CBEEO ऑफिस की लच्चर कार्य प्रणाली पर गहरा असंतोष व्यक्त किया। ब्लॉक मंत्री बीरबल कचोरिया ने बताया कि राज्य सरकार ने जिन विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बनाया है उन विद्यालयों का स्टाफ सरप्लस किया जा चुका है। उनके वेतन के लाले पड़े हुए हैं , पिछले 4 माह से उन शिक्षकों का वेतन नहीं मिल पा रहा है ।वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद मौर्य ने कहा की आज भी ACP की पावर जिला शिक्षा अधिकारी अनूपगढ़ को नहीं दी गई है ।गंगानगर के कार्यालय से बार-बार एसीपी आवेदन पर आक्षेप लगा दिए जाते हैं व मांग की की एक बार में जितने आप लगते हो ,लगा दिए जाएं ,पूर्ति होने पर तुरंत एसीपी मंजूर की जानी चाहिए । प्रेस प्रवक्ता और जिला मंत्री पवन स्वामी ने कहा कि संयुक्त निदेशक बीकानेर द्वारा शिक्षकों के MACP (मॉडिफाइड एसीपी)लागू करने के बारे में आदेश जारी किए जा चुके हैं। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीगंगानगर को चाहिए कि जल्दी से जल्दी शिक्षकों के MACP लागू करने के लिए जिले के समस्त PEEO को आदेश जारी करें ताकि शिक्षकों को समय पर MACP का लाभ मिल सके ।इस मौके पर जिला सभाध्यक्ष सुभाष छाबड़ा ने कहा कि कम से कम 100 साथी जिला प्रांतीय सम्मेलन श्रीगंगानगर में भाग लेंगे और इसके लिए अलग से एक बस की व्यवस्था की जाएगी ।पूरे ब्लॉक के शिक्षकों सेआह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रांतीय सम्मेलन में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें एवं शिक्षक एकता का परिचय दे । इस मौके पर हनुमान मीणा,अश्वनी चावला ,जगदीप कुमार, हरदेव सिंह ,अवतार सिंह, मोमन राम आदि अनेक संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।में आयोजित की गई । इस बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा करने के साथ-साथ आगामी 19 और 20 जनवरी 2024 को श्रीगंगानगर में होने वाले प्रांतीय सम्मेलन की तैयारी बारे में चर्चा की गयी। सभा में मौजूद सभी कार्यकर्ता और संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्य ब्लोक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी -अनूपगढ़ द्वारा समय पर पी.डी. मद से वेतन एवं पी.डी. मदवालों का दीपावली का बोनस का भुगतान आज तक नहीं करने पर गहरा रोष व्यक्त किया।CBEEO ऑफिस की लच्चर कार्य प्रणाली पर गहरा असंतोष व्यक्त किया। ब्लॉक मंत्री बीरबल कचोरिया ने बताया कि राज्य सरकार ने जिन विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बनाया है उन विद्यालयों का स्टाफ सरप्लस किया जा चुका है। उनके वेतन के लाले पड़े हुए हैं , पिछले 4 माह से उन शिक्षकों का वेतन नहीं मिल पा रहा है ।वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद मौर्य ने कहा की आज भी ACP की पावर जिला शिक्षा अधिकारी अनूपगढ़ को नहीं दी गई है ।गंगानगर के कार्यालय से बार-बार एसीपी आवेदन पर आक्षेप लगा दिए जाते हैं व मांग की की एक बार में जितने आप लगते हो ,लगा दिए जाएं ,पूर्ति होने पर तुरंत एसीपी मंजूर की जानी चाहिए । प्रेस प्रवक्ता और जिला मंत्री पवन स्वामी ने कहा कि संयुक्त निदेशक बीकानेर द्वारा शिक्षकों के MACP (मॉडिफाइड एसीपी)लागू करने के बारे में आदेश जारी किए जा चुके हैं। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीगंगानगर को चाहिए कि जल्दी से जल्दी शिक्षकों के MACP लागू करने के लिए जिले के समस्त PEEO को आदेश जारी करें ताकि शिक्षकों को समय पर MACP का लाभ मिल सके ।इस मौके पर जिला सभाध्यक्ष सुभाष छाबड़ा ने कहा कि कम से कम 100 साथी जिला प्रांतीय सम्मेलन श्रीगंगानगर में भाग लेंगे और इसके लिए अलग से एक बस की व्यवस्था की जाएगी ।पूरे ब्लॉक के शिक्षकों सेआह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रांतीय सम्मेलन में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें एवं शिक्षक एकता का परिचय दे । इस मौके पर हनुमान मीणा,अश्वनी चावला ,जगदीप कुमार, हरदेव सिंह ,अवतार सिंह, मोमन राम आदि अनेक संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

राजस्थान शिक्षक संघ( प्रगतिशील) जिला शाखा की बैठक जिला अध्यक्ष राजाराम स्वामी की अध्यक्षता में हुई

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *