सूरतगढ़ थर्मल, (सोनियां मेघवाल)।* मारवाड़ी युवा मंच सूरतगढ़ की टीम में रविवार को स्थानीय श्री शिवनन्दी गौशाला में गौवंश को हरा चारा व गुड़ खिलाकर शुभारम्भ किया। प्रकल्प प्रमुख आशीष कवातड़ा एवं कपिल परनामी ने अपने जीव दया प्रकल्प में यह कार्य किया। नन्दी शाला में श्रीगंगानगर जिले के लोकायुक्त एवं नन्दी शाला अध्यक्ष अनिल बंसल एवं सचिव नरेन्द्र चाहर द्वारा मंच की टीम को नन्दी शाला का अवलोकन करवाया। इस दौरान मंच के अध्यक्ष नितेश सोमानी एवं टीम ने नन्दीशाला में चल रहे निर्माण कार्यो को भी देखा एवं नंदी शाला अध्यक्ष एवं सचिव के सराहनीय प्रयासों की सराहना की। नन्दी शाला अध्यक्ष अनिल बंसल एवं सचिव नरेन्द्र चाहर ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी मारवाड़ी युवा मंच अपने सामाजिक सरोकारों को अपनी पूरी निष्ठा से करता रहेगा। इस सेवा कार्य में सचिव नरेंद्र उपाध्याय, कोषाध्यक्ष हर्ष बंसल, भरत मूंधड़ा, मनीष सोनी, श्रीकांत राठी, अशोक सोनी का भी विशेष योगदान रहा।
