गांव खाटा में भारतीय सेना और सीमाजनकल्याण समिति द्वारा सिविक एक्शन प्रॉग्राम संम्पन:- सीमाजनकल्याण समिति राजस्थान और भारतीय सेना की 9वीं राजपूत बटालियन के द्वारा सिविक एक्शन प्रॉग्राम के अंतर्गत सीमावर्ती गांव खाटा के विधालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सीमाजनकल्याण समिति रायसिंहनगर तहसील युवा प्रमुख विरेंन्द्र जी भादू ने जानकारी देते हुए बताया कि अत्यधिक धुंध के वजह से प्रोग्राम तय समय थोड़ा लेंट शुरू हुआ कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय सेना के लेफिटनेंट कर्नल लक्ष्मणसिंह जी शेखावत सूबेदार प्रह्लाद जी सूबेदार धूरसिंह जी भाटी जम्मू से आये जम्मूकश्मीर अध्धयन केंद्र के मीडिया प्रभारी दीपक जी वशिष्ट ओर जम्मू के प्रदेश प्रमुख जयसिंह जी पहुंचे जिनके लिए छात्राओं द्वारा रंगोली सजाकर ओर तिलक लगाकर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया
कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती पूजन से की ञयी ओर बच्चियों ने आये हुए मेहमानों का स्वागत गीत गाकर स्वागत किया
श्री भादू ने बताया कि अनूपगढ़ जिले का इंस तरह का ये पहला प्रोग्राम है इस से पहले श्रीगंगानगर के नग्गी में कल इस तरह का प्रोग्राम कराया था
कार्यक्रम में लुनेवाला ओर खाटा के बच्चों ने भाग लिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम किय्या जिन्होंने आये हुए अतिथियों का दिल मोह लिया
सीमाजन कल्याण समिति द्वारा लुनेवाला व खाटा के विधालयों में दो दो कम्प्यूटर सेट ओर तकरीबन 100 बच्चों को स्कूल बैग ओर स्टेशनरी का सामान ओर खेलने का सामान दिया गया और 9वीं राजपूत बटालियन द्वारा दो भूतपूर्व सैनिकों की वीरांगनाओं को दो सिलाई मशीनें दी गयी और 15 जरूरतमंद विधवा मातृशक्ति ओर बुजुर्गों को गर्म कंम्बल दिए गए !
वक्ताओं के रूप में बोलते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल शेखावत जी ने बताया कि भविष्य में सेना सीमाजन कल्याण समिति के साथ मिलकर इस तरह के ओर बड़े आयोजन करेगी ओर सीमावर्ती गांवों के विकास हेतु सहयोग करेगी
जम्मू से आये हुए मीडिया प्रभारी ने सीमाजन कल्याण समिति द्वारा किये जा रहे इस तरह के आयोजनों की तारीफ की
जिला संगठन मंत्री प्रमोद जी अग्रवाल ने अपने भाषण में संगठन के इतिहास पर प्रकाश डाला और बताया कि संगठन कैसे बॉर्डर एरिया में अपना योगदान दे रहा है
संगठन का सिर्फ एक मात्र लक्ष्य युवाओं को नशे से बचाना है
कार्यक्रम में इनके अलावा बाहर से पधारे जोधपुर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य हेतराम जी बिश्नोई, जिलाध्यक्ष ज्योतिष जी बिश्नोई, तहसील अध्यक्ष सुखविंद्र जी बराड़, हरिराम जी सहारण वरिष्ठ सदस्य, पृथ्वी राज तावनियाँ शक्तिकेंद्र संयोजक, हेमराज सुथार, सतवीर जी भाम्भू संचालक मेट्रो पाठशाला गजसिंहपुर, राधेश्याम मारवाल सरपँच लखाहाकम संदीप भारी प.स. डारेक्टर अशोक जी गोदारा, राजीव ज्याणी, नेहरू युवा केन्द्र से निशांत कुमार,ओर अन्य विधालयो के अध्यापकगण ओर गांव से ग्रामीण सुनींल भादू,अशोक जांदू, ओमप्रकाश भादू, नन्दराम मेहरड़ा, गोपाल, जगदीश सिहाग वार्ड मेम्बर निर्मला देवी, हेतराम, संजय,सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति पहुंची और आसपास के गांवों से अन्य ग्रामीण युवा पहुंचे
भारतीय सेना के द्वारा आये हुए सभी ग्रामीणों ओर बच्चों को बहुत ही बढिया खाना पानी करवाया
कार्यक्रम में मंच संचालन शारीरिक अध्यापक बृजलाल जी चारण 31पीएस व काशीराम जांदू ने किय्या ओर मीडिया कवरेज निशांत कुमार ने की
वॉलिंटियर्स की तरफ से जगदीश सिहाग, दिनेश कड़वासरा विकाश सिहाग ओमप्रकाश साहिल कुमार सुदेश कुमार काशीराम सुनींल कुमार निखिल कुमार अनिल कुमार सहित अन्य युवा थे
कार्यक्रम के अंत मे खाटा के प्रिंसीपल सुखदेव जी व लुनेवाला के प्रिंसिपल सतवीर कौर ने कहा सीमाजन कल्याण समिति व भारतीय सेना 9वीं राजपूत बटालियन का विधालय परिवार की तरफ से आभार प्रकट ओर आये हुए अतिथियों को समान प्रतीक देकर सम्मान किया गया

