अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय किया 

0 minutes, 1 second Read

गजसिंहपुर (इन्द्र डागा) स्थानीय डॉक्टर 

भीमराव अंबेडकर नवयुवक संघ मीटिंग का आयोजन मेघराज व संरक्षक हरीश नायक की अध्यक्षता में किया गया ।

   बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को अंबेडकर भवन चौक में धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया । डॉ भीमराव अंबेडकर नवयुवक संघ के सचिव सुखराज कालवा बताया जिन अनुसूचित व अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी जिनके कक्षा कक्षा 10 व 12 में 70% से ऊपर अंक व आए हैं वे जो खेल में जिले में पदक राज्य स्तर पर प्रतिभागी‌ व राजकीय सेवा में अंतिम रूप से चयन हुआ है , उन्हें अंबेडकर जयंती पर सम्मानित किया  जाएगा । मीटिंग में धानक तोला समाज के अध्यक्ष कश्मीरी लाल, मुकेश मुकेश दुगरिया, राकेश मेव, सुरेश भाटी, ठाकर सिंह, पार्षद जगदीश नायक, पार्षद संजय कैंथ, पार्षद विक्की इंदौरा, हैप्पी सेजावत, नरोत्तम दायमा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

इन्द्र डागा गजसिंहपुर 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *