अवधमेंहोंगेरामललाविराजमानकार्यक्रमकेतहतआदर्शविद्यामंदिरमेंहुनमानचालीसापाठकाहुआआयोजन

0 minutes, 0 seconds Read
अवधमेंहोंगेरामललाविराजमानकार्यक्रमकेतहतआदर्शविद्यामंदिरमें 11 हुनमानचालीसापाठकाहुआआयोजन

अवध में होंगे रामलला विराजमान कार्यक्रम के तहत आदर्श विद्या मंदिर में 11 हुनमान चालीसा पाठ का हुआ आयोजन

घडसाना जितेंद्र कुमार:—
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान से संबंधित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक घडसाना मे ग्यारह सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ आचार्य एवं विद्यार्थियों के द्वारा किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाध्यापक जुगल वर्मा के द्वारा राम दरबार के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। वैदिक मंत्रो के द्वारा गणेश सरस्वती की आराधना के पश्चात हनुमान चालीसा पाठ सामूहिक किया गया । जिसमें विद्यालय के समस्त विद्यार्थी आचार्यगण ने भाग लिया उसके बाद राम जी और हनुमान जी की आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर प्रधानाध्यापक जुगल वर्मा ने विद्यार्थियों से निवेदन किया घरों में दीपावली जैसा उत्सव मनाने दीपक जलाने मिष्ठान वितरण करने एवं क्षेत्र की खुशहाली की कामना की कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के द्वारा किया गया । इस मौके पर आचार्य विपिन द्विवेदी राकेश ठाकराणी कृष्ण चौधरी प्रियंका सुश्री हरप्रीत कौर मनीषा अनुराधा ठाकराणी श्रीमती हरप्रीत कौर बीरबाला पवन वर्मा उपस्थित रहे ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *