
पे2पे सोशियल फाउंडेशन की ब्रांच के शुभारंभ अवसर पर बेटी स्कुटी योजना के अन्तर्गत स्कुटी दी
सुरतगढ़ :- भारत सरकार के नीति आयोग से मान्यता प्राप्त समाजसेवी संस्था पे2पे सोशियल फाउंडेशन की ब्रांच का उद्घाटन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभू दयाल शर्मा ने किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि हमारी संस्था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कार्य कर रही है। संस्था का उद्देश्य बेटी की शादी व जन्म पर सहयोग देना,महिला सशक्तिकरण एवं उत्थान, स्वरोजगार, कृषि में व अन्य सामाजिक कार्य कर रही है। शुभारंभ अवसर पर बेटी स्कुटी योजना के अन्तर्गत सुशीला जांगिड़ को स्कूटी दी व 2100 रुपए का चेक बेटी जन्म पर व 2100 रुपए का चेक बेटी की शादी में कन्यादान योजना में दिया।इस अवसर पर राष्ट्रीय आडिट ऑफिसर अनुराधा शर्मा, सुरतगढ़ ब्रांच मैनेजर सुभाष भाटी, एरिया मैनेजर दलवीर भाटी, राहुल नायक, एरिया काॅर्डिनेटर सुभाष बिश्नोई, मनोज दूधवाल, सीमा पूनियां, हेतराम भाटी, औंकार सिंह, इकबाल सिंह व कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।