
53 कार सेवकों का सम्मान किया।
रतनगढ़ 21 जनवरी (ओमप्रकाश सारस्वत)श्री राम जन्मभूमि आनंदोत्सव समिति द्वारा श्री रामचन्द्र गनेड़ीवाल मंदिर में 53 कार सेवकों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार सेवकों को राम मन्दिर का मोमेंटो तथा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के जिला संयोजक सुभाष पारीक,नरेंद्र भाटी, ओम प्रकाश पुजारी, सत्यनारायण सेवदा, राजकुमार महर्षि, परमेश्वर लाल आत्रेय, महेश जोशी, नगर के प्रबुद्ध नागरिक विश्वनाथ सोनी, सुरेश मुरारका, सत्यनारायण जांगिड़, गोपालकृष्ण शर्मा मंचासीन रहे। इस सम्मान समारोह में स्वर्ग सिधार चुके कार्यकर्ताओं का सम्मान उनके रिश्तेदारों को दिया। कार सेवकों ने अति उत्साह पूर्वक अपने संस्मरण भी उपस्थित नागरिकों से साझा किए ।
इसी क्रम में सुजानगढ़ के कार सेवक सुभाष पारीक, नरेन्द्र भाटी, ओम प्रकाश तूनवाल, प्रेम तूनवाल, राजेश सुंदरिया तथा अहमदाबाद के कार सेवक रामस्वरूप गोयल का भी राम मंदिर मोमेंटो देकर सम्मान किया गया ।
मंच का संचालन पीताम्बर इंदौरिया व कुलदीप गौड़ ने किया। इस अवसर पर नगर के सैंकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।।
इस कार्यक्रम का सफल संयोजन दिनेश कुमार लाहोटी, अनिल आत्रेय, मोहनलाल सुथार, ओम मनोहर स्वामी, राजेन्द्र चांदगोठिया , धनराज इंदौरिया व कार्यालय प्रभारी पण्डित राघवेन्द्र मिश्र ने किया।