श्रीरामपब्लिकउच्चमाध्यमिकविद्यालयमेंधूमधामसेमनायावार्षिकोत्सवसमारोह

0 minutes, 0 seconds Read

श्रीराम पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव समारोह

नई मंडी घड़साना के श्रीराम पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में 21 जनवरी को वार्षिकोत्सव समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की शुरूआत विधिवत रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह दुग्गल कार्यक्रम के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार बठला जिला शिक्षा अधिकारी अनूपगढ़ रहे अतिविशिष्ट अतिथि की बात की जाए तो थानाधिकारी जितेन्द्र स्वामी सरपंच संदीप सिंह ढिल्लों निजी शिक्षण संघ अनूपगढ़ जिलाध्यक्ष हरीश सांवरिया सहित लोग मौजूद रहे श्रीराम एज्युकेशन ग्रुप के एमडी परविंदर सिंह ने किया अतिथियों का जोरदार स्वागत कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की कड़ी में पंजाबी भंगडा, गिद्दा, नृत्य, वीर बालकों के बलिदान की स्मृति दिलाता गायन किया वही छोटे छोटे बच्चों ने अपने नाच से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया कार्यक्रम के दौरान है गत वर्ष विद्यालय में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यालय की प्रतिभाओं को सम्मान प्रतीक पुरस्कार भेंट किया गया इस मौके पर संकायाध्यक्ष शिक्षा महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय डॉ सतपाल स्वामी, निजी शिक्षण संघ घड़साना अध्यक्ष राकेश शर्मा, मार्गदर्शन सनराईज कोचिंग योगेश बिश्नोई, भारत विकास परिषद घड़साना अध्यक्ष देवीलाल सिहाग, समाज सेवी जगसीर सिंह बान्दर , प्राचार्य एवं शिक्षाविद् एचकेएम काॅलेज डॉ आर जी शर्मा, तहसील मंत्री सीमाजन कल्याण समिति विनोद कारगवाल, कृष्णा मेडिकल एंड जनरल स्टोर घड़साना दलजीत माही सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *