श्रीराम पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव समारोह
नई मंडी घड़साना के श्रीराम पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में 21 जनवरी को वार्षिकोत्सव समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की शुरूआत विधिवत रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह दुग्गल कार्यक्रम के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार बठला जिला शिक्षा अधिकारी अनूपगढ़ रहे अतिविशिष्ट अतिथि की बात की जाए तो थानाधिकारी जितेन्द्र स्वामी सरपंच संदीप सिंह ढिल्लों निजी शिक्षण संघ अनूपगढ़ जिलाध्यक्ष हरीश सांवरिया सहित लोग मौजूद रहे श्रीराम एज्युकेशन ग्रुप के एमडी परविंदर सिंह ने किया अतिथियों का जोरदार स्वागत कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की कड़ी में पंजाबी भंगडा, गिद्दा, नृत्य, वीर बालकों के बलिदान की स्मृति दिलाता गायन किया वही छोटे छोटे बच्चों ने अपने नाच से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया कार्यक्रम के दौरान है गत वर्ष विद्यालय में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यालय की प्रतिभाओं को सम्मान प्रतीक पुरस्कार भेंट किया गया इस मौके पर संकायाध्यक्ष शिक्षा महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय डॉ सतपाल स्वामी, निजी शिक्षण संघ घड़साना अध्यक्ष राकेश शर्मा, मार्गदर्शन सनराईज कोचिंग योगेश बिश्नोई, भारत विकास परिषद घड़साना अध्यक्ष देवीलाल सिहाग, समाज सेवी जगसीर सिंह बान्दर , प्राचार्य एवं शिक्षाविद् एचकेएम काॅलेज डॉ आर जी शर्मा, तहसील मंत्री सीमाजन कल्याण समिति विनोद कारगवाल, कृष्णा मेडिकल एंड जनरल स्टोर घड़साना दलजीत माही सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
