हेमू कलानी शहादत दिवस व श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर आधारित रंग भरो प्रतियोगिता का सफल आयोजन

-: रंग भरो प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित करते अतिथि
अनूपगढ़ भारतीय सिंधु सभा एवं शहीद हेमू कलानी स्वतंत्र रोवर क्रू राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के संयुक्त तत्वाधान में अमर शहीद हेमू कालाणी जी के शहीदी दिवस व श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में जंभेश्वर पब्लिक माध्यमिक विद्यालय अनूपगढ़ में रंग भरों प्रतियोगिता संपन्न हुई। संरक्षक मलकीयत सिंह गिल, समाजसेवी मांगीलाल जांगिड़, जिला सरक्षक भगवान दास मीठिया, सिंधी महाजन सरोवर अध्यक्ष श्याम सुंदर गजरा,जिला संघ सचिव राजाराम डाल, जिला अध्यक्ष रमेश शेवकानी, नगर इकाई अध्यक्ष लालचंद नाखवा समाज सेवी विक्रम ओझा प्रधानाचार्य विक्रम डाल ने शहीद हेमू कलानी एवं भगवान श्री रामचंद्र जी के चित्र पर दीप प्रजनन करके भगवान श्री राम वंदना कर की।
समाजसेवी मांगीलाल जांगिड़ ने बच्चों को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बारे में विस्तार से बताते श्री राम जन्मभूमि मंदिर का विवरण का पत्र वाचन किया।
स्थानीय संघ सचिव राजाराम डाल शहीद हेमू कलानी के जीवन परिचय को बताते हुए कहा कि हेमू ने अपने प्राणों की बाजी लगाकर प्रेरणा का कार्य किया।
जिलाध्यक्ष रमेश शेवकानी व जिला संरक्षक भगवान दास मीठिया ने बताया कि रंग भरने के लिए अमर बलिदानी हेमू कलानी व अयोध्या राम मंदिर का फोटो स्क्रैच वाली रंग भरो प्रतियोगिता मैं बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। निर्णायक मंडल के मालाराम शर्मा, सुरेंद्र सिंह संधू, मांगीलाल जांगिड़ ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान के प्रतिभागियों का चयन किया। जिसमें प्रथम स्थान ओमी, द्वितीय जेताराम तथा तीसरा स्थान सपना ने प्राप्त किया।
लालचंद नाखवा ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। नाखवा ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को शहीद हेमू कालाणी तथा अयोध्या में होने वाले श्री रामचंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा के बारे में भी बताया गया। इस मौके मोहित डाल, रोशन लाल नाखवा ओम गोस्वामी, मोहनलाल पालीवाल, अध्यापिका अंजू, अध्यापिका हरजिंदर कौर, अध्यापिका गुरविंदर कौर, अध्यापिका मनप्रीत कौर, अध्यापक अनिल कुमार, रोवर कुलदीप शर्मा, रोवर सूरज, रोवर शिवनारायण, रोवर रोबिन, रोवर मयंक सहित गणमान्य मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में समाजसेवी रोशन लाल नाखवा ने भगवान श्री रामचंद्र को प्रसाद का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया।