
अनूपगढ़ ज्योति की विशेष रिपोर्ट
अनूपगढ़ आगार कार्यशाला में आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य प्रबंधक राजीव कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा कार्यशाला परिसर में बुधवार को पौधारोपण किया गया। आगार प्रबंधक और आगार अधीकारीयो के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न किस्मो के पौधे लगाएं गए। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता का संदेश देते हुए मुख्यप्रबंधक राजीव कुमार ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का फर्ज है कि अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के बाद नियमित रूप से उनकी सारसंभाल करनी चाहिए ताकि पौधे, वृक्ष का रूप ले सके। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक राजीव कुमार धर्मपाल प्रबंधक यातायात हाकम सिंह प्रबंधक संचालन जालंधर सिंह राजेंद्र सिंह सतनाम सिंह गुरु चरण सिंह सुखदेव सिंह ने पौधे लगाकर प्रगति को बचाने का आहान किया
