अनिल सरावगी ने बताया कि 23 अप्रैल को कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने हेतु पुरानी आबादी लीला चौक व जवाहर नगर अग्रसेन चौक से युवा अग्र समिति की ओर से निःशुल्क बसों की व्यवस्था की गई है। ये बसें सुबह 8.15 बजे रवाना होगी। कार्यक्रम में पंहुचने वाले करीब 2 हजार से ज्यादा श्रृद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है। प्रैस वार्ता में राजकुमार जैन, सौरभ जैन, रामअवतार लीला, महेश गोयल, राहुल छाबड़ा, सुरेंद्र चनानी, दीपक बंसल, विनोद वर्मा, भूप सहारण, रविंद्र सिंगल, बाल किशन मित्तल, गणेश सरावगी, पवन सिंगल, रामअवतार पारीक, सुनील लिंबा, सुभाष अरोड़ा, डॉ. नरेश गुप्ता, हेमंत छपोला, हेमंत घोड़ेला, अमित वर्मा, सीए पवन अग्रवाल, राकेश छिपा, राजेंद्र अग्रवाल, अशोक बंसल, नारायण सिंह राठौड़ व यमन चमडिया उपस्थित थे।
