सीता की विदाई पर दर्शक हुए भावुक

गजसिंहपुर श्री महावीर ड्रामेटिक क्लब गजसिंहपुर के रामलीला मंच पर श्री महावीर ड्रामेटिक क्लब मंच पर प्रभु श्री राम विवाह की लीला का मंचन किया गया। लीला के आरम्भ में भगवान श्री राम-लक्ष्मण की आरती हुई जिसमें सीता स्वयंवर की लीला । भगवान श्री राम की आरती में शामिल हुए इंद्र कुमार काठपाल अध्यक्ष श्री अरोडवंश समिति, हरप्रीत सिंह मक्कड़ (हैप्पी फैशन )मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। क्लब द्वारा अतिथिगणों का सम्मान किया गया। श्री महावीर ड्रामाटिक क्लब के मंच पर श्री राम विवाह के उपलक्ष पर राजा जनक के द्वारा बारात का भव्य स्वागत किया गया वहीं राजा जनक की बेटी सीता का विवाह श्री रामचंद्र के साथ मंत्र उच्चारण एवं विधि विधान के साथ संपन्न हुआ आपको बता दें कि बाबुल की दुआएं लेती जा तुझको सुखी संसार मिले मायके की कभी ना याद आए ससुराल में इतना प्यार मिले राजा जनक की भूमिका निभा रहे भजनलाल शर्मा के द्वारा बेटी सीता को इस गीत के माध्यम से विदा किया गया वही सीता का किरदार निभा रहे गोपी राम राठौड़ (सीता ) के द्वारा अपने पिता राजा जनक को विदाई के वक्त पिताजी तुम्हारी दुलारी सुता आज रो रो के तुमसे जुदा हो रही आओ मिललो ऐ प्यारे पिता आज सीता यहाँ से विदा हो रही इस दृश्य को देखकर दर्शकों की आंखें भी नम हो गई लीला में राम की भूमिका बालकिशन गिरधर,लक्ष्मण की दिनेश शर्मा,जनक की भजनलाल शर्मा, विश्वामित्र की गोपाल कृष्ण, सीता की गोपी राम राठौड़, माता की सतीश वधवा ने बखूबी निभाई।