गजसिंहपुर निकटवर्ती ग्राम पंचायत संगराना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निपुण मेले का आयोजन किया गया निपुण मेले कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य रामफल के द्वारा की गई । निपुण मेले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सोहनलाल नायक उपस्थित रहे। निपुण मेले में पीईईओ अधीनस्थ सभी स्कूलों ने भाग लिया प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल, चार्ट, मिट्टी के खिलौने आदि बनाए गए।निपुण मेले में पांच प्रकार की स्टॉल लगाई गई ।शारीरिक विकास आधारित ,मानसिक/ बौद्धिक विकास आधारित, सृजनात्मक विकास आधारित, भाषायी विकास आधारित, सामाजिक विकास आधारित गतिविधियों में बच्चों द्वारा भाग लिया गया व अपनी प्रस्तुति दी गई। प्रत्येक प्रकार की गतिविधि में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को इनाम दिया गया। वरिष्ठ अध्यापक दर्शन सिंह सहोता ने मंच संचालन किया व घर पर तैयार किए हुए जामुन व पीपल के 151 पौधों का वितरण ग्राम वासियों व मंचासीन अतिथियों को किया गया। विधायक ने अपने कर कमलों से ग्राम वासियों को पौधे वितरण करते हुए उन्हें बड़ा करने के लिए प्रेरित किया व अपने संबोधन में बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रहकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।व्याख्याता भमोला सिंह बराड़ ने विद्यालय की विभिन्न समस्याओं से विधायक व ग्राम वासियों को अवगत करवाया। इस पर विधायक ने विद्यालय को एक कमरा मय बरामदा व जल घर देने की घोषणा की है सभी ग्राम वासियों ने विधायक का आभार प्रकट किया व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच मल्लाराम, उप सरपंच मंगल सिंह ,पूर्व उपसरपंच परविंदर सिंह गिल, कुलविंदर सिंह उपाध्यक्ष सहकारी समिति, जसवीर सिंह,जीया राम व बड़ी मात्रा में महिलाओं, गणमान्य नागरिकों विद्यालय स्टाफ ने भाग लिया ।
