गांधी जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत 8के(बी) के पंचायत भवन में जय श्री करणी युवा समिति द्वारा गांधी जयंती मनाई गई , जिसमे सरपंच महोदय ,, जय श्री करणी युवा समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार,, समाजसेवी भोलासिंह गिल सहित गांव के युवाओं ने भाग लिया ! जिसमें समाजसेवी भोला सिंह गिल ने युवाओं को गांधीजी के बताए मार्गदर्शन पर चलकर सत्याग्रह ,अहिंसा, सवच्छता को अपनाकर राष्ट्रहित में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया ,,और उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी के सपने तभी पूरे होंगे जब हम उनके बताए शांति, अहिंसा, सत्य, समानता, महिलाओं के प्रति सम्मान जैसे आदर्शों पर चलेंगे।,,इस अवसर पर जय श्री करणी युवा समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार ने 5 पौधे लगाकर उनका 2 साल तक पालन पोषण करने का संकल्प लिया !
