

बीझबायला – सीएचसी बीझबायला में जो पीएचसी से क्रोमित होकर सीएचसी बनी है हॉस्पिटल के डॉक्टर मनीष नागर से एक वार्ता में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में डॉक्टर,नर्सिंग ऑफिसर,लंबे टेकनीशियन और अन्य स्टाफ की पूर्ण उपलब्धना होने के बावजूद मरीजों को सीबीसी मशीन और एनालाइजर की सुविधा नहीं होने से जांच के लिए भारी परेशान होना पड़ रहा है अभी तक इस सीएचसी बिल्डिंग में पीएचसी स्तर की ही जांच उपलब्ध है जबकि सीएचसी बनी को काफी टाइम होने के बाद अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है इस छोटी सी कमी की वजह से सीएचसी पर मरीजों को लाभ नहीं मिल रहा है जो मिलना चाहिए मनफूल जीनियस नर्सिंग अधिकारी ने बताया कि इस सीएचसी में डेली मरीजों की संख्या 200 से ऊपर है लेकिन सीबीसी मशीन नहीं होने से मरीजों को दूसरी जगह जाना पड़ता है इस लिऐ यहां पर सीबीसी मशीन जरूरी है इसके लिए सरपंच साधु राम गोड़, बीझबायला व्यापार मंडल बीझबायला जन चेतना युवक मंडल,परिवर्तन पथ,आदि जनप्रतिनिधि व समाजिक संस्थाओं ने स्थानीय विद्यायक, राज्य मंत्री व संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से बीझबायलला में शीघ्र सीएचसी हॉस्पिटल की बिल्डिंग में सीबीसी मशीन व लैब टेक्नीशियन व्यवस्था की मांग कर रहे हैं जिससे आम मरीजों को राहत मिल सके