विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु भूखण्डहीन परिवारों को मिले पट्टे
-दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में हुआ जिला स्तरीय समारोह, स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले हुए सम्मानित

0 minutes, 0 seconds Read

श्रीगंगानगर, 2 अक्टूबर। विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु श्रेणी के आवासहीन परिवारों को बुधवार को पट्टे दिये गये। राज्य स्तर और जिला स्तर आयोजित कार्यक्रमों में चयनित लाभार्थियों को पट्टे वितरित किये गये। जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का लाईव प्रसारण जिला स्तर पर किया गया।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु भूखण्डहीन परिवारों के लिए पट्टा वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम बुधवार को नई धानमंडी स्थित दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी, जिला कलक्टर डॉ. मंजू, एडीएम प्रशासन श्रीमती रीना छिम्पा, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती गगनदीप, जिला प्रमुख श्रीमती कविता रेगर, जिला परिषद एसीईओ श्री देशराज सहित अन्य उपस्थित रहे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान वीसी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने चयनित लाभार्थियों से संवाद भी किया।
कार्यक्रम के पश्चात विधायक श्री जयदीप बिहाणी ने कहा कि राजस्थान के इतिहास में यह बेहद अद्भुत कार्य है। हमारी पुरानी संस्कृति इन्हीं परिवारों में समाई हुई है। राजस्थान सरकार द्वारा पिछले 9 माह के अंतर्गत किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भयमुक्त राजस्थान, नशा मुक्त राजस्थान, हरित राजस्थान और स्वस्थ राजस्थान होगा। राजस्थान में रोजगार के नये-नये आयाम स्थापित किए जाएंगे और राजस्थान उन्नति की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि वे लोग बधाई के पात्र हैं, जिन्हें आज पट्टे  मिले हैं।
जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अभियान के तहत विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु भूखण्डहीन परिवारों को पट्टे मिले हैं।
एसीईओ श्री देशराज ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा चयनित लाभार्थियों को पट्टे वितरित किये गए। जिले में कुल 685 पट्टे वितरित किये गए। इसी दौरान स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने ज़िला में प्रथम स्थान पर उद्योग विभाग, द्वितीय स्थान पर कृषि विभाग और तृतीय स्थान पर रहे उद्यान विभाग व मेडिकल कॉलेज श्रीगंगानगर को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री विजय कुमार, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सतीश शर्मा, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक श्री हरीश मित्तल, श्री जयप्रकाश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
विदित रहे कि श्रीगंगानगर जिला परिषद को स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर बुधवार को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुभाष कुमार ने पुरस्कार प्राप्त किया। (फोटो सहित)
———

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *