हनुमानगढ़, 20 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशा अनुरूप जिला प्रशासन ग्रामीणों की समस्याओं को ग्राम पंचायत स्तर पर ही निस्तारित करने के लिए प्रतिबद्ध है। ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई और रात्रि चौपाल की जा रही हैं। इसी कड़ी में अब जिला कलेक्टर श्री काना राम 23 सितम्बर को भादरा तहसील की ग्राम पंचायत निनाण में शाम 6 बजे से रात्रि चौपाल करेंगे। इसमें सभी विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहेंगे, ताकि परिवेदनाओं का समयबद्ध निस्तारण हो सके।
विभागीय अधिकारी ग्रामीणों को राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी देंगे। उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर और समस्त उपखंड अधिकारी नियमित रूप से ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई कर रहे हैं। प्रशासन गांवों तक पहुंचने से ग्रामीणों को राहत मिल रही है।