श्रीगंगानगर, 20 सितम्बर। जिले में नशे की औषधियों की अवैध क्रय-विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला कलक्टर के आदेशों पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग की औषधि विंग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच व निरीक्षण किया गया। इसमें विभिन्न प्रकार की कमियां व अनियमितता पाये जाने पर एक मेडिकल स्टोर का अनुज्ञा पत्र निरस्त किया गया है। सहायक औषधि नियंत्रक श्री अशोक कुमार मित्तल ने बताया कि जांच में कमी व अनियमितता पाये जाने पर सोनाली मेडिकल स्टोर श्रीगंगानगर का अनुज्ञापत्र निरस्त किया गया है।