अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर गाजर व्यापारी को ब्लैकमेल कर 10 लाख रूपये की एक्सटॉर्शन मनी मांगने के आरोप में 02 गिरफ्तार

0 minutes, 0 seconds Read

श्री गंगानगर गौरव यादव जिला पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 अक्टूबर 2024 को परिवादी ने पुलिस थाना कोतवाली पर इस आशय की रिपोर्ट पेश की कि मैं गाजर का व्यापार करता हूं। व्यापार के सिलसिला में गोल बाजार में एक महिला से मुलाकात हुई। उक्त महिला से व्यापार के सिलसिले मे लगातार बातचीत होने लगी। उसके बाद उक्त महिला एवं उसके साथी ने फोन करके कहा कि आपका न्यूड हमारे पास विडियो है, हमे 10 लाख रूपये दो नही तो विडियो वायरल कर देगे व तुम्हारे खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवा देगे। मुझे इन्दिरा वाटिका बुलाकर मेरा मोबाईल छीनकर एवं यूपीआई पासवर्ड लेकर जबरदस्ती यूपीआई आईडी पर 99000 रूपये ट्रासफर कर लिये। मेरे को लगातार धमकी एवं दबाब बनाकर 10 लाख रूपये की मांग कर रहे है वगैरा वगैरा रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अभियोग सं. 515/24 जुर्म धारा 307,308(2), 308(6),61 (2) (ए) भारतीय न्याय संहिता 2023 में दर्ज कर अनुसंधान रामेश्वरलाल उनि. के सुपुर्द किया गया ।

प्रकरण मे बी. आदित्य आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त शहर व श्री पृथ्वीपालसिंह पुनि. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के सुपरविजन में रामेश्वरलाल उनि. ने मय थाना स्टाफ के तकनीकी अनुसंधान से प्रकरण मे आरोपिगण 1. रूपाली अरोडा पत्नी सचिन अरोडा पुत्री कृष्णलाल अरोडा उम्र 21 साल निवासी कृष्णा मन्दिर के पास पुरानी आबादी श्रीगंगानगर 2. महेन्द्र मीना पुत्र रामसिंह उम्र 36 साल निवासी गांव सरूपसराय थाना मुंडावर जिला अलवर हाल किरायेदार मकान सुमित म.न. 9 रिद्धी सिद्धी आंगन पुलिस थाना जवाहरनगर जिला श्रीगंगानगर को गिरफतार किया है।

आरोपीगण मुकदमा दर्ज होने के बाद भी परिवादी को लगातार व्हाट्स एप्प मैसेज करके धमकी देकर एक्सटॉर्शन मनी मांगते रहे। जिस पर परिवादी को आरोपीगण के बुलाये अनुसार एक्सटॉर्शन मनी देकर इन्दिरा वाटिका रवाना किया गया व आरोपीगण को एक्सटॉर्शन मनी लेनदेन करते काबू करने के लिये जाल बिछाया गया। जिसके क्रम में आरोपियां रूपाली अरोडा को इन्दिरा वाटिका में परिवादी से रूपये लेने एवं विडियो डिलीट करने का आश्वासन देने आयी। उक्त महिला का साथी महेन्द्र मीना जो पूर्व में भी काफी आपराधिक वारदातो में शरीक रहा है, वह इन्दिरा वाटिका के आसपास घुमता रहा ताकि किसी प्रकार की कार्यवाही के दौरान बच सके। इन्दिरा वाटिका में परिवादी से रूपाली अरोडा द्वारा अपने मोबाईल में न्यूड विडियो डिलीट करने का आश्वासन देकर एक्सटॉर्शन मनी 10 हजार रूपये लेते हुऐ गिरफतार किया व आरोपियां रूपाली अरोडा के मोबाईल मे परिवादी का न्यूड विडियो पाया गया। सहआरोपी महेद्र मीना कार्यवाही की भनक लगते ही इन्दिरा वाटिका के पास से फरार हो गया जिसे पदमपुर रोड पर जस्सासिंह मार्ग तिराहा से गिरफतार किया।

आरोपीगण शहर व आसपास के व्यापारी एवं धनाढ्य व्यक्तियो को दोस्ती करके जाल में फंसाते तथा आपतिजनक विडियो बनाकर एक्सटॉर्शन करके लाखो रूपये हड़पने का काम करते है। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी है।

पुलिस टीम-रामेश्वरलाल उनि., राकेश कुमार सउनि., निहालचन्द एचसी,मनफूल कानि,सुमन महिला कानि. पुलिस थाना कोतवाली ।

पुलिस थाना कोतवाली की कार्यवाही

Similar Posts