पीलीबंगा।पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने हनुमानगढ़ दौरे पर आए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए उनका समाधान करवाने की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।पार्षद लक्ष्मण गोयल ने बताया कि नगरपालिका पीलीबंगा की माली हालात बेहद खराब है।भारी बरसात से सड़के टूट गई है।इसलिए सड़कों के विकास कार्य करवाने के लिए विशेष बजट पैकेज पांच करोड़ दिया जाने,90 ए की कार्यवाही के बाद काटी गई कालोनियां जो दस साल से अधिक पुरानी है,उनको नगरपालिका के हैंड ओवर लिया जाने, और उनमें पेयजल के कनेक्शन जलदाय विभाग से करवाए जाने,रावतसर फाटक पर फ्लाई ओवर का निर्माण करवाया जाने,पीलीबंगा में ट्रॉमा सेंटर खोले जाने,नशे के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए पुलिस थाने में अलग से पांच पुलिस कर्मी नियुक्त करने,क्षेत्र से मात्र 5 किलोमीटर के दायरे में रावतसर रोड़ स्थित देवनगर टोल टैक्स नाके पर अवैध टोल वसूली बंद करने,पालिका क्षेत्र में हजारों की तादाद में लम्बित पट्टे की फाइलों का निस्तारण करने,सांसद और विधायक की तर्ज पर पार्षद को भी अपने वार्ड में विकास करवाने के लिए सालाना 25 लाख का बजट निर्धारित किया जाने,पालिकाध्यक्ष के चुनाव सीधे जनता से करवाए जाने सहित क्षेत्र की कई अन्य मूलभूत समस्याओं से अवगत करवाकर उनके समाधान की मांग की।इस दौरान पार्षद जगतार सिंह बाजीगर,माणकचंद धानका,गंगाराम खटीक,पार्षद प्रतिनिधि हरजोत सिंह,भरत सिंह राठौड़,दर्शन बाजीगर आदि मौजूद रहे।
