जल संसाधन विभाग की आरडब्ल्यूएसआरपीडी परियोजना के तहत 180 करोड रुपए की लागत से लगाए जाएंगे सोलर पंप संयंत्र

0 minutes, 3 seconds Read

हनुमानगढ़, 28 अक्टूबर।  बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ एवं अनूपगढ़ जिलों में इंदिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम चरण के कमाण्ड क्षेत्र में राजस्थान जल क्षेत्र पुनः संरचना परियोजना (आरडब्ल्यूएसआरपीडी) के तहत किसानों के लिए 3, 5 और 7.5 एचपी के लगभग पांच हज़ार ऑफ ग्रिड सोलर पम्प संयत्र स्थापित किये जाएंगे। राज्य सरकार 

द्वारा इसके लिए किसानों को 60 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता (आरडब्ल्यूएसआरपीडी ) राकेश गुप्ता ने बताया कि  जल संसाधन विभाग के माध्यम से संचालित इस योजना के तहत इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना के प्रथम चरण के कमांड क्षेत्र में किसानों को यह सब्सिडी दी जाएगी तथा शेष 40 प्रतिशत राशि संबंधित कृषक द्वारा वहन की जाएगी। कृषक द्वारा वहन की जाने वाली लागत में से 30 प्रतिशत राशि तक का बैंक ऋण प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए कम्पनी रोटोमग मोटर्स एंड कंट्रोल प्राइवेट लिमिटेड (Rotomag Motors and Controls Pvt. ltd.) के साथ अनुबन्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही पात्र कृषकों की कृषि भूमि पर पम्प स्थापित करने का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा।

अतिरिक्त मुख्य अभियंता  गुप्ता ने बताया कि जल संसाधन विभाग के अधीन चलाई जा रही आरडब्ल्यूएसआरपीडी परियोजना में पम्पों की लागत उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित पी.एम. कुसुम योजना से कम आएगी। इस योजना के अधीन  12 प्रकार के पम्पों में से कृषक अपनी आवश्यकतानुसार पंप लगवा सकते हैं।

इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु कृषक जल संसाधन विभाग के सम्बन्धित खण्ड़ कार्यालयों में अथवा कृषि विशेषज्ञ भूपेश अग्निहोत्री 8769933262 से सम्पर्क कर सकते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *