श्रीगंगानगर, 29 अक्टूबर। महाराजा गंगा सिंह राजकीय स्टेडियम में मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू के निर्देशानुसार सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई।
इस दौरान खिलाड़ियों को नगर परिषद सभापति श्रीमती गगनदीप कौर द्वारा एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सभापति महोदया द्वारा समस्त खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया गया। जिला प्रशासन के नशामुक्त गंगानगर अभियान के तहत शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त श्री राकेश कुमार अरोड़ा, एक्सईएन श्री महावीर गोदारा, जिला खेल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र बिश्नोई, स्टेडियम के प्रशिक्षक तथा विभिन्न खेलों के खिलाड़ी मौजूद रहे।