अक्टूबर में नशीली दवाओं की बिक्री करने वालों पर 40 एफआईआर, नशा मुक्ति मानस अभियान की समीक्षा बैठक

0 minutes, 5 seconds Read

– जिले में 69,606 व्यक्ति ले चुके नशा मुक्ति की ई-शपथ

– स्कूलों, कॉलेजों के 100 मीटर दायरे में नशे की बिक्री पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश

हनुमानगढ़, 29 अक्टूबर। जिले में बढ़ रही नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। नशा मुक्त हनुमानगढ़ के लिए चल रहे मानस अभियान की प्रगति को लेकर जिला कलेक्टर श्री काना राम ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी विभागों को सौंपे गए दायित्वों की प्रगति के बारे में चर्चा की। जिला कलेक्टर ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्रों तथा मनोचिकित्सालयों में दवाइयों का लेखा-जोखा रखने के लिए एनआईसी द्वारा पोर्टल विकसित किया गया है। पोर्टल के माध्यम से सभी केंद्रों में क्रय-विक्रय होने वाली मेडिसिन का डाटा ऑनलाइन होगा। इस पोर्टल को 5 नवंबर, 2024 से सभी केंद्रों के लिए अनिवार्य रूप से लागू कर दिया जाएगा। 

जिला कलेक्टर ने नॉन एनडीपीएस टेबलेट जो सर्वाधिक प्रयोग में ली जा रही है, उनकी क्वांटिटी प्रतिबंध से संबंधित दिए गए आदेश को प्रभावी रूप से क्रियान्वयन को लेकर निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आमजन को नशे से दूर रखने के लिए ग्राम पंचायत व शहरी निकायों में खेल गतिविधियों का भी आयोजन प्रभावित तौर पर किया जाए। 

*अक्टूबर में नशीली दवाओं की बिक्री करने वालों पर 40 एफआईआर*

पुलिस अधीक्षक श्री अरशद अली ने कहा कि जिले में 16 पुलिस थाने है, प्रत्येक पुलिस थाने द्वारा एक गांव को नशा मुक्त गांव बनाने के लिए गोद लिया गया है। गांव को गोद लेने का उद्देश्य यही है कि उन गांवों को पूर्णतः नशा मुक्त बनाया जाए ताकि अन्य गांव भी उनसे प्रेरणा लेते हुए नशा मुक्ति की राह पर आगे बढ़ सके। मेडिकल स्टोर तथा नशा मुक्ति केंद्रों द्वारा नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री गंभीर समस्या है। अक्टूबर महीने में अवैध रूप से नशीली प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री तथा तस्करी करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए 40 एफआईआर दर्ज की गई है।

*जिले में 69,606 व्यक्ति ने ली नशा मुक्ति की ई-शपथ*

बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता उपनिदेशक श्री सुरेंद्र कुमार पुनिया ने बताया कि जिले के 69,606 व्यक्ति नशा मुक्ति को लेकर ई-शपथ ले चुके है। नोहर तहसील में सर्वाधिक 24,252, पीलीबंगा में 10,671 व्यक्तियों ने, वहीं पल्लू में 2246 व्यक्तियों ने नशा मुक्ति को लेकर ई- शपथ ली। उन्होंने बताया कि सभी विभागों द्वारा प्रचार- प्रसार व जागरूकता के माध्यम से शपथ दिलाई जा रही है। 

जिला कलेक्टर ने परिवहन विभाग को निजी व सरकारी बसों की सीटों पर, ड्रग कंट्रोलर को मेडिकल स्टोर्स पर, रसद विभाग को उचित मूल्य दुकानों पर तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को ई- मित्रा पर नशा मुक्ति मानस अभियान की ई- शपथ का क्यूआर कोड चस्पा करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग अधिक से अधिक व्यक्तियों को जागरूक करते हुए ई- शपथ दिलाए।

*स्कूलों, कॉलेजों के 100 मीटर दायरे में नशे की बिक्री पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश*

जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी स्कूलों तथा कॉलेज के 100 मीटर दायरे में किसी भी तरीके के नशे का विक्रय ना हो। सभी संस्था प्रधान 100 मीटर दायरे का निरीक्षण करें तथा नशे की बिक्री होने पर तत्काल कार्रवाई करें। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अक्टूबर माह में चार दुकानों पर कार्रवाई की गई। जिला कलेक्टर ने निजी व सरकारी विद्यालयों के 100 दायरे का निरीक्षण करते हुए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।

*नशा मुक्ति के लिए हेल्प लाइन नंबर 01552-260295*

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिले में बढ़ती नशा प्रवृति की रोकथाम और आमजन की जागरूकता के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में हेल्पलाइन नंबर 01552-260295 शुरू किया गया है। इस हेल्पलाइन नम्बर पर नशे से पीड़ित व्यक्ति तत्काल सहायता के लिए तथा नशे से संबंधित कोई भी सूचना के लिए संपर्क कर सकता है। विभाग की ओर से संबंधित को नशामुक्त करवाने के लिए सहायता की जाएगी। डॉक्टर ने बताया कि कॉल सेंटर के माध्यम 24 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *